इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का शुभमन गिल पर हमला, कहा- अगर मैच ड्रॉ हुआ तो लोग शुभमन गिल...

नासिर हुसैन ने कहा कि अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो शुभमन गिल पर सवाल उठेंगे जहां ये कहा जाएगा कि उन्होंने पहले ड्रॉ के लिए क्यों नहीं कहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते शुभमन गिल

Story Highlights:

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है

हुसैन ने कहा कि अगर ये टेस्ट ड्रॉ हुआ तो गिल पर सवाल उठेंगे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम इंडिया पर दबाव है क्योंकि टीम जीत के लिए सोच रही है. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है और टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेटों की जरूरत है. गिल एंड कंपनी अगर ये मैच जीतती है तो टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला देगी. 

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के खेल में कटे इतने ओवर्स, सामने आई नई टाइमिंग्स, जानिए कितने बजे तक होगा मुकाबला

नासिर हुसैन ने उठाए सवाल

5वें दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई. इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला है. ऐसे में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए थे. भारत पर काफी ज्यादा दबाव है क्योंकि टीम इंडिया ने काफी समय तक बैटिंग की और तब जाकर अपनी पारी घोषित की. इस बीच नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो लोग सवाल उठाएंगे कि आखिर शुभमन गिल की टीम ने इतने देर तक बैटिंग क्यों की. 5वें दिन देखना होगा कि भारतीय टीम 7 विकेट ले पाती है या नहीं. 

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि, भारत का पूरा फोकस फिलहाल 7 विकेट लेने पर है. वो लोग रन का नहीं सोच रहे हैं. अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम कैसा खेल दिखाती है. हुसैन ने आगे कहा कि, यहां इंग्लैंड को पॉजिटिव सोच रखनी होगी. वहीं अगर सबकुछ उनके पाले में रहा तो वो ड्रॉ के लिए नहीं खेलेंगे. 

मार्क बुचर का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सुझाव

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर मार्क बुचर का कहना है कि यदि बर्मिंघम में बारिश इंग्लैंड को ड्रॉ हासिल करने में मदद करती है, तो इसे एक जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. "इंग्लैंड के लिए ड्रॉ को स्वीकार करने के लिए ज्यादा मानसिक बदलाव की जरूरत नहीं है. इस मैच से बच निकलना अपने आप में एक जीत माना जा सकता है."

अगर यह टीम ऐसा करने में सफल होती है, तो यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. इसके अलावा, भारत की कल रात की देर से की गई घोषणा को प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने इंग्लैंड को एक ऐसा सुनहरा मौका दिया है कि वे एक ऐसे मैच में हार से बच सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी तरह से दबाव में होना चाहिए था. टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए.

WI vs AUS मैच में कुत्ते ने रोका खेल, कमिंस- हेजलवुड की कोशिश गई बेकार, अंत में ड्रोन का किया गया इस्तेमाल, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share