'क्रिकेट की दुनिया को एक नया सुपरस्टार मिलने वाला है', ओवल टेस्ट से पहले अश्विन ने इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी की कर दी भविष्यवाणी

अश्विन ने जैकेब बेथेल को भविष्य का अगला सुपरस्टार बताया है और कहा है कि आखिरी टेस्ट में वो कमाल करेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स सेशन के दौरान जैकेब बेथेल

Story Highlights:

अश्विन ने जैकेब बेथेल की तारीफ की है

अश्विन ने उन्हें अगला सुपरस्टार बनाया है

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल की तारीफ की और उन्हें एक शानदार खिलाड़ी बताया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द ओवल में होने वाले फाइनल टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, और युवा इंग्लिश खिलाड़ी बेथेल उनकी जगह पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

'भारत ने जो बेन स्टोक्स के साथ किया वो मुझे पसंद आया', मैनचेस्टर विवाद पर ब्रैड हैडिन का बड़ा बयान, टीम इंडिया का किया सपोर्ट

अश्विन ने की बेथेल की तारीफ

अश्विन ने एक पॉडकास्ट में कहा, "पांचवें टेस्ट में क्रिकेट जगत को एक नया सुपरस्टार देखने को मिलेगा.", "मुझे कोई शक नहीं है कि बेथेल एक सुपरस्टार बनेगा." उन्होंने आगे कहा, "मुझे सचमुच लगता है कि वह एक अलग टैलेंट है."

अश्विन ने 21 साल के इंग्लिश खिलाड़ी की सराहना करते हुए कहा, "वह बल्ले से शानदार और बाएं हाथ की गेंदबाजी में कमाल करने के लिए जाना जाता है." चार टेस्ट के बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, जबकि मेहमान टीम द ओवल में जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी.

इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से की और हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीत हासिल की, इसके बाद टीम ने एजबेस्टन में इंग्लिश टीम पर 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने लॉर्ड्स में 22 रनों की जीत के साथ फिर से सीरीज में बढ़त बना ली, जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का साथ मिला है.

हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण पंत पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, और उनकी जगह एन. जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share