इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने के बाद अब टीम इंडिया कब खेलेगी टेस्‍ट मैच? जानें भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम इंग्‍लैंड के इस दौरे के बाद अब अगले साल अगस्‍त में ही टेस्‍ट सीरीज के लिए किसी देश का दौरा करेगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट में मिली जीत का जश्‍न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय टीम इस साल चार टेस्‍ट मैच खेलेगी.

दो टेस्‍ट मैच वेस्‍टइंडीज और इतने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज 22 से ड्रॉ कर दी. एक समय हाथ से निकलती दिख रही सीरीज को भारत ने ओवल टेस्‍ट छह रन से जीतकर बराबर कर दिया. दोनों देशों के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज काफी रोमांचक रही. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर चली.

IND vs ENG: 'कोई भी रोते हुए बिस्तर पर...', बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट गंवाने के बाद लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

इंग्‍लैंड ने लीड्स में पांच विकेट से जीत हासिल करके सीरीज की शुरुआत की थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्‍टन में 336 रन से दूसरा टेस्‍ट जीतकर सीरीज में बराबरी की, मगर लॉर्ड्स टेस्‍ठ 22 रन से गंवाने के बाद भारतीय टीम सीरीज में पिछड़ गई थी. इसके बाद दोनों के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा और फिर गिल की सेना ने द ओवल में जीत हासिल करके इंग्‍लैंड को सीरीज जीतने से रोक दिया. बतौर कप्‍तान शुभमन गिल की यह पहली सीरीज थी. जहां विराट कोहली रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की यंग टीम सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही.

इंग्‍लैंड दौरा भारतीय टेस्‍ट टीम का इस साल का आखिरी दौरा था, क्‍योंकि टीम इंडिया इसके बाद अब सीधे अक्‍टूबर और नवंबर में टेस्‍ट सीरीज खेलेगी. टीम वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर रेड बॉल सीरीज खेलेगी. अक्‍टूबर में भारतीय टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ और नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेड्यूल

भारत vs वेस्‍टइंडीज, 2 से 6 अक्‍टूबर 2025, अहमदाबाद

भारत vs वेस्‍टइंडीज, 10 से 14 अक्‍टूबर 2025, दिल्‍ली

भारत vs साउथ अफ्रीका 14 से 18 नवंबर 2025, ईडन गार्डंस

भारत vs साउथ अफ्रीका 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी

इसके बाद अगले साल जून में घर में एक टेस्‍ट मैच खेलेगी. वहीं अगस्‍त 2026 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जा सकती है, जहां वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यानी इंग्‍लैंड के बाद अब भारतीय टीम अगस्‍त 2026 में घर के बाहर टेस्‍ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद अक्‍टूबर नवंबर 2026 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घर के बाहर भी दो टेस्‍ट मैच खेलेगी.

IND VS ENG: भारत की जीत के लिए मोहम्मद सिराज ने गूगल ने इस खास तस्वीर को किया था डाउनलोड, बोले- मैं जब सुबह...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share