विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को जानकारी दी. विराट कोहली हालिया समय में इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं. भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेली थी तब विराट कोहली 25 के आसपास की औसत से रन बना सके. ऐसे में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हुए. इन सबके बीच विराट टेस्ट में एक बड़े कीर्तिमान के करीब हैं. वे 10 हजार टेस्ट रन से केवल 770 रन दूर हैं. अगर यह रन बना लिए तो विराट सातवें बल्लेबाज होंगे जिनके टेस्ट में 10 हजार रन होंगे.
ADVERTISEMENT
विराट ने करियर के शुरुआती दिनों में इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 10 हजार टेस्ट रन बनाने का लक्ष्य है. वे इस उपलब्धि को हासिल करना चाहते हैं. कोहली ने अभी तक 123 टेस्ट खेले हैं जिनमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. पिछले पांच साल में उनकी टेस्ट बैटिंग में गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते कोहली अभी तक 10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंच पाए.
कोहली ने 10 हजार टेस्ट रन पर क्या कहा था
कोहली ने 2013 में आज तक के शो सीधी बात में 10 हजार टेस्ट रन को लक्ष्य बताते हुए कहा था,
मैं रिकॉर्ड्स का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखता. जब मैं किसी मुकाबले में शतक लगा देता हूं तो उसके बाद मुझे पता चलता है कि मैंने सबसे तेजी से 10 शतक लगाए या फिर ऐसा कुछ और किया. इसलिए मैच के बाद ही मुझे पता चलता है. मैच से पहले मेरा ध्यान इस तरह की बातों पर नहीं रहता कि मेरे पास तीन पारियां बची हैं और अगर मैंने तीन शतक बना दिए यह रिकॉर्ड बन जाएगा या वह रिकॉर्ड बन जाएगा. मैं इस तरह नहीं सोचता. मेरा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का है और वह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे मैं सच में हासिल करना चाहता हूं.
भारत के 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली अगर 10 हजार टेस्ट रन बनाने चाहते हैं तो उन्हें न केवल इंग्लैंड सीरीज बल्कि इसके बाद भी खेलना होगा और रनों का अंबार लगाना होगा. अभी तक सात बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार रन बनाए हैं. वहीं भारतीयों में अभी तक तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट में 10 हजार का आंकड़ा पार किया है. इनमें सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288) और सुनील गावस्कर (10,122) का नाम है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT