फिलहाल इंडिया का आखिरी प्रैक्टिस सेशन चल रहा है, जो दूसरे टेस्ट मैच से पहले का है. इस दौरान स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन स्लिप कैचिंग का अभ्यास कर रहे हैं. साई सुदर्शन के फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करने की संभावना है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह करुण नायर की जगह प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं. करुण नायर ने पिछले टेस्ट मैच में फर्स्ट स्लिप पर दो अच्छे कैच पकड़े थे. चीफ कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अग्रकर इस पूरी ड्रिल को गौर से देख रहे हैं. टी दिलीप कैचिंग प्रैक्टिस करवा रहे हैं, जिसमें एक काले कपड़े का उपयोग किया जा रहा है ताकि फील्डर्स को गेंद की गति और दिशा का अनुमान न लगे, जिससे 'एलिमेंट ऑफ सरप्राइज' बना रहे. पिछले मैच में इंडिया ने करीब सात से आठ कैच छोड़े थे और एक रन आउट भी हुआ था, जिसके कारण इस प्रैक्टिस पर काफी जोर दिया जा रहा है. कल भी टीम इंडिया ने एक सवा घंटा सिर्फ कैचिंग का अभ्यास किया था. मौसम में बादल छाए हुए हैं और बारिश की 25% संभावना है. टीम इंडिया का फोकस प्लेइंग XI पर बना हुआ है.
ADVERTISEMENT