IND vs NZ: ऋषभ पंत टी20 में करना चाहते हैं ओपनिंग, वनडे और टेस्ट की बैटिंग पॉजीशन भी बताई

ऋषभ पंत हालिया फॉर्म के चलते निशाने पर हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत हालिया फॉर्म के चलते निशाने पर हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट के पिछले कुछ मुकाबलों में यह बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाया है. इसके चलते सफेद गेंद क्रिकेट की भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पंत ने बताया है कि वे टी20 और वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए किस जगह पर खेलना चाहते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि वे टी20 में ओपन करना चाहेंगे जबकि वनडे में बीच में खेलना चाहेंगे. अभी तक ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में कई जगहों पर आजमाया गया है. वनडे भी उन्होंने अलग-अलग पॉजीशन पर बैटिंग की है.

 

अमेजन प्राइम वीडियो से बातचीत में पंत से जब उनकी पसंदीदा खेलने की पॉजीशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टी20 में ओपन ही चुनूंगा मैं. वनडे में नंबर चार या पांच. टेस्ट में तो खेल ही रहा हूं मैं नंबर पांच पर अभी.' पंत ने अभी तक भारत के लिए पांच बार टी20 में ओपनिंग की है. इनमें 14.20 की औसत से 71 रन बनाए हैं. 27 रन यहां पर उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है और उनकी स्ट्राइक रेट इस पॉजीशन पर 136.53 की रही है.

 

पंत बोले- अभी 24 साल का ही हूं

पंत ने अपने गेम प्लान के बारे में बताया, 'जब आप नीचे बैटिंग करते हैं तब आपका गेम प्लान बदलता है लेकिन फिर आपको वहीं बैटिंग करनी होती है जहां टीम चाहती है. वनडे में पहले से मन बनाकर खेलने की जरूरत नहीं होती है. टी20 में ऐसा करना होता है. मैं नंबर्स को नहीं देखता हूं. हां, मेरे टी20 के आंकड़े अच्छे नहीं है लेकिन मैं अभी 24 साल का ही हूं और तुलना करने का वक्त नहीं है. सफेद गेंद क्रिकेट में मेरे आंकड़े बुरे नहीं हैं.'

 

न्यूजीलैंड दौरे पर बारिश ने लगातार परेशान किया है. इसके चलते केवल दो ही मैचों के नतीजे निकल सकें हैं. इस पर पंत ने निराशा जताई और कहा कि इस दौरे पर छाता काफी काम आया है. केवल मैच वाले दिनों में ही बारिश हो रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share