सेंचुरियन के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में जहां केएल राहुल (KL Rahul) ने शतक जड़कर कई कीर्तिमान हासिल किए. वहीं भारत के पहली पारी में 245 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के लिए अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने वाले कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टेम्बा बवुमा की कमी बल्लेबाजी में खलने नहीं दी. एल्गर ने चौथे विकेट के लिए डेब्यू करने वाले डेविड बेडिंगहम (56) के साथ 131 रनों की साझेदारी निभाई, जबकि 140 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल डाला. जिससे भारत के पहली पारी में 245 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन के अंत तक पांच विकेट पर 256 रन बनाए और 11 रन की बढ़त हासिल कर डाली.
ADVERTISEMENT
राहुल के शतक से भारत ने बनाए 245 रन
भारत ने पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के चलते अंत तक आठ विकेट पर 208 रन बना डाले थे. दूसरे दिन की शुरुआत में 70 रन पर नाबाद खेलने वाले केएल राहुल फिर से शानदार फॉर्म में नजर आए और बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच डाला. राहुल अब सेंचुरियन के मैदान में दो शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका में पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए. राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के से 101 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने ऑलआउट होने तक पहली पारी में 245 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए 5 विकेट रबाडा तो तीन विकेट नांद्रे बर्गर ने चटकाए.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत और कोहली का टोटका!
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहमद सिराज ने मैदान में आते ही पारी के चौथे ओवर में एडन मार्करम (5) को जल्दी पवेलियन भेज डाला. लेकिन इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले टोनी डी जोर्जी ने अन्य सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का साथ निभाया. इन दोनों के बीच साझेदारी काफी लंबी हो चली थी. तभी विराट कोहली मैदान में बेल्स बदलकर टोटका करते नजर आए. जिसके बाद बुमराह ने टोनी को पवेलियन भेजकर 93 रनों की साझेदारी का अंत कर डाला. टोनी 62 गेंदों में 5 चौके से 28 रन बनाकर चलते बने.
एल्गर के शतक से साउथ अफ्रीका का पलटवार
104 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बुमराह ने कीगन पीटरसन (2) को भी जल्दी ही चलता कर डाला. लेकिन नंबर-5 पर अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड बेडिंगहम ने भारतीय गेंदबाजों का डट कर सामाना किया. बेडिंगहम ने एल्गर का पूरा साथ निभाया और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी से मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी कर डाली. इस बीच एल्गर ने 140 गेंदों में 19 चौके से अपने घर सेंचुरियन के मैदान में टेस्ट करियर का पहला जबकि कुल 14वां शतक जड़ डाला. हालांकि इसके बाद बेडिंगहम ने फिफ्टी जड़ी और सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिससे टेस्ट करियर की पहली पारी में बेडिंगहम 87 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 56 रन बनाकर चलते बने. सिराज के विकेट से भारत ने तीसरे सेशन में वापसी की और फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने काइल वेरेना (4) को जल्दी आउटकर टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया. इसके बाद एक बार फिर खराब रोशनी के चलते दूसरे दिन के खेल को भी समय से पहले समाप्त कर दिया गया. दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बनाए. उसके लिए एल्गर 211 गेंदों में 23 चौके से 140 रन बनाकर नाबद रहे जबकि मार्को यानसन (3) भी टिके रहे. भारत के लिए दूसरे दिन दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चटकाए जबकि एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा. अब साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को समेटकर वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-