IND vs SA: भारत के लिए बुरे संकेत, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पर मंडराया खतरा, नए साल के पहले टेस्ट में अब तक फ्लॉप रहा है पूर्व कप्तान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया था. लेकिन इस बल्लेबाज के लिए साल का पहला टेस्ट अब तक ज्यादा खास नहीं रहा है.

Profile

SportsTak

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली के लिए नए साल का पहला टेस्ट शानदार नहीं रहा है

दो- तीन पारियों को छोड़कर विराट अब तक फ्लॉप रहे हैं

विराट से दूसरे टेस्ट में काफी ज्यादा उम्मीदे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केप टाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से इस मुकाबले की शुरुआत होगी. पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम से हार झेलने के बाद मेन इन ब्लू अब क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी और दूसरा टेस्ट जीत सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगी. साल 2024 में टीम इंडिया पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम जहां नए साल की शुरुआत टेस्ट जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं पहले टेस्ट की दूसरी पारी में धांसू बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली से भी फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन विराट का रिकॉर्ड साल के पहले टेस्ट में ज्यादा शानदार नहीं रहा है.

 

कोहली के लिए कैसा रहा है नए साल का पहला टेस्ट?


विराट कोहली ने साल 2011 जून में टेस्ट डेब्यू किया था. वो पिछले 12 साल से टीम इंडिया का साथ दे रहे हैं. नए साल के पहले टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड ठीक ठाक रहा है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब रहा है. साल 2012 के बाद अब तक हर नए साल के पहले टेस्ट को मिलाकर कोहली अब तक कुल 1125 रन बना चुकेहैं. इन 12 मैचों में उनके नाम एक दोहरा शतक और दो शतक भी शामिल हैं.

 

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की शुरुआत में पहला टेस्ट अब तक दो बार खेला है. 2 टेस्ट मैचों की 4 पारी में विराट अब तक सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं. साल 2022 में केपटआउन में खेले गए टेस्ट में विराट ने 79 रन की पारी खेली थी. इस दौरान टीम को हार मिली थी. खास बात ये है कि विराट ने अब तक दोनों टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में ही खेले हैं.

 

नए साल के पहले टेस्ट में विराट का प्रदर्शन

 

2012 में - 23 और 9 बनाम ऑस्ट्रेलिया 

2013 में - 107 चेन्नई में बनाम ऑस्ट्रेलिया

2014 में - ऑकलैंड में 4 और 67 बनाम न्यूजीलैंड

2015 में - SCG में 147 और 46 बनाम ऑस्ट्रेलिया

2016 में - 200 बनाम वेस्टइंडीज

2017 में - हैदराबाद में 204 और 38 बनाम बांग्लादेश

2018 में - केप टाउन में 5 और 28 बनाम साउथ अफ्रीका

2019 में - 23 बनाम ऑस्ट्रेलिया

2020 में - 2 और 19 बनाम न्यूजीलैंड वेलिंगटन में

2021 में - 11 और 72 बनाम इंग्लैंड चेन्नई में

2022 में - 79 और 29 बनाम साउथ अफ्रीका केपटाउन में

2023- 12 बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर में

 

बता दें कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. कोहली ने नांद्रे बर्गर का सामना करने के लिए लेफ्ट आर्म गेंदबाजों का सामना किया और नेट्स में खूब पसीना बहाया. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली काफी सेट लग रहे थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया और इस तरह ये बल्लेबाज भी अंत में आउट हो गया. इसके चलते भारत को पहला टेस्ट गंवाना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें:

'हर बार आप विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बल्लेबाज पर बोला हमला, कहा- घर पर रन बनाने से काम नहीं चलेगा

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच को मिला तोहफा, बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट को दी खुशखबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share