रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया साल 2024 का पहला मुकाबला खेलने के लिए केपटाउन पहुंच गई है. केपटाउन पहुंचते ही भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने न्यू ईयर पर फैंस को स्पेशल मैसेज दिया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन जनवरी से केपटाउन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की टीम सेंचुरियन टेस्ट तीन दिन में ही पारी और 32 रन से गंवाने के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में केपटाउन में टीम की नजर साल 2024 की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी. केपटाउन टेस्ट टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए साल का 2024 का पहला मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों की नजर सभी कमियों को दूर करते हुए एक अच्छे मुकाबले पर है.
सिराज का स्पेशल मैसेज
बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया के केपटाउन पहुंचने का वीडियो शेयर किया. केपटाउन लैंड करते ही सिराज ने कहा कि अभी केपटाउन पहुंचे हैं. सभी को नए साल की बधाई. तीन जनवरी को मिलते हैं. सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रन की लीड लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को 131 रन पर ऑलआउट कर दिया था. विराट कोहली दूसरी पारी में अकेले लड़ते रहे थे. उन्होंने 76 रन बनाए. कोहली दूसरी पारी में आउट होने वाले सबसे आखिरी खिलाड़ी थे.
एल्गर करेंगे कप्तानी
वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो पहले मैच में फील्डिंग के दौरान कप्तान टेंबा बावुमा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. चोट की वजह से बावुमा दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए. उनकी जगह केपटाउन में डीन एल्गर टीम की कमान संभालेंगे, जो अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं.