भारत के खिलाफ सीरीज के बाद रिटायर हो जाएगा साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज बल्लेबाज, क्रेडिट न मिलने की कह चुका है बात, कोच का भी नहीं मिल रहा सपोर्ट

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एग्लर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. वो कोच की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.

Profile

SportsTak

डीन एल्गर जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

डीन एल्गर जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

Highlights:

डीन एल्गर कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है रिटायर

नहीं मिल रहा है कोच का समर्थन

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी तो कई बड़े खिलाड़ियों को देखा जाएगा. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. लेकिन अफ्रीकी टीम की बात करें तो डीन एल्गर (Dean Elgar) विरोधी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. एल्गर को फरवरी के महीने में टेम्बा बावुमा ने टेस्ट कप्तानी में रिप्लेस किया था. लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद डीन एल्गर (Dean Elgar) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

 

सीरीज के बाद रिटायर हो सकते हैं एल्गर

 

रिपोर्ट के अनुसार एल्गर को लगता है कि वो टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड के भविष्य के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. एल्गर डोमेस्टिक क्रिकेट में धांसू फॉर्म में थे. इस बल्लेबाज ने टाइटंस के लिए 6 पारी में कुल 402 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 80.40 की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एल्गर कभी भी टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. फरवरी के महीने में एल्गर ने उस टेस्ट टीम की कप्तानी की थी जिसमें बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 2 मैचों की टेस्ट सरीज खेल रही थी. ऐसे में इसके बाद ही अफ्रीकी बोर्ड और एल्गर के बीच सबकुछ बिगड़ गया.

 

कॉनराड के अनुसार साउथ अफ्रीका के नए कप्तान के रूप में वो नील ब्रैंड को चुन सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये बल्लेबाज सीरीज में ओपनिंग कर सकता है. एग्लर अगर भारत के खिलाफ सीरीज के बाद रिटायर नहीं होते हैं तो टोनी डी जॉर्जी ब्रैंड के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं.

 

मुझे कभी क्रेडिट नहीं मिला


इंडियन एक्सप्रेस के साथ साल 2018 में की गई खास बातचीत में एल्गर ने कहा था कि जो मैंने किया है उसका अब तक मुझे क्रेडिट नहीं मिला है. मुझे लगता है कि मेरे और अफ्रीकी क्रिकेट फैंस के बीच ज्यादा अच्छा रिश्ता नहीं है. मैंने जो किया है कई बार उसे चटाई के नीचे डाल दिया गया है. लोग भूल जाते हैं कि आपको कई बार मेरी तरह के क्रिकेटर्स की टीम में जरूरत होती है. एल्गर ने आगे कहा कि मैंने अब इस तरह के रिएक्शन का सामना करना सीख लिया है. मैं आईपीएल में नहीं खेलता. आईपीएल के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा क्रेडिट मिलता है और वो इसके हकदार हैं. मैं बड़ा आदमी नहीं हूं और न ही लोगों के पीछे भागता हूं.

 

ये भी पढे़ं:

बल्लेबाज का मिडिल स्टम्प उखड़ा, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया आउट, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर छिड़ी जंग

SA vs IND: बारिश के चलते धुला पहला टी20 मुकाबला तो क्रिकेट बोर्ड पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इतना पैसा मिलता है...दुनिया का हर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share