भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पूरे दिन के खेल के अंत तक कुल 23 विकेट गिरे और पहला टेस्ट मैच दूसरे दिन में समाप्ति की तरफ बढ़ गया है. इसी बीच केपटाउन के मैदान में जब साउथ अफ्रीका के विकेट गिर रहे थे. तभी विराट कोहली और शुभमन गिल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मैदान में डांस करते नजर आए. उनका यही मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
कोहली और गिल ने किया डांस
दरअसल, साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद पहली पारी में टीम इंडिया ने 153 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तभी पारी के 16वें ओवर में साउथ अफ्रीका को 45 रन के स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (एक रन) के रूप में तीसरा झटका लगा. इस विकेट के गिरने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली मैदान में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर झूमते नजर आए. इन दोनों की इसी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ.
भारत ने मैच में बनाई पकड़
वहीं मैच की बात करें तो पहले दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे. उसके लिए क्रीज पर एडन मार्करम (36) और डेविड बेडिंगहम (7) टिके हुए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका मैच में भारत से अभी भी 36 रन पीछे है. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी कम से कम स्कोर पर समेटकर मैच को अपने नाम करना चाहेगी. केपटाउन के मैदान में अगर टीम इंडिया जीतती है तो रोहित शर्मा इस मैदान पर भारत को टेस्ट जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. साल 1993 से लेकर अभी तक टीम इंडिया केपटाउन के मैदान में टेस्ट जीत हासिल नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें :-