चार साल और 440 वनडे बाद टीम इंडिया में हुई इस दिग्‍गज की वापसी, अब साउथ अफ्रीका की खैर नहीं

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कप्‍तान रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है. रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले मुंबई में अभ्‍यास के दौरान चोट लग गई थी. उनकी जगह टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. इसका ये भी मतलब हुआ कि विराट कोहली अब केएल राहुल की अगुआई में वनडे सीरीज खेलेंगे. लेकिन इन सबके बीच भारत की इस टीम में दिग्‍गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन की भी वापसी हुई है. अश्विन चार साल बाद भारत की वनडे टीम में लौटे हैं. उन्‍होंने अपना पिछला वनडे मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जून 2017 में खेला था.

 

यूं समझिए गणित 
दरअसल, अश्विन ने पिछला मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ साल 2017 में खेला था. तब वो मुकाबला अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का 3898वां मैच था. इसके बाद से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वनडे मैचों की संख्‍या 4338 तक पहुंच चुकी है. यानी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में जब अश्विन ने अपना पिछला वनडे मैच खेला था तब से अब तक सभी टीमों के मिलाकर कुल 440 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. यानी साफ-साफ कहा जाए तो अश्विन की टीम इंडिया में वापसी चार साल और 440 वनडे मैचों के बाद हो रही है.

 

वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन
जहां तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन की बात है तो रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम के खिलाफ कुल 7 वनडे मैच खेले हैं. इनमें अश्विन के खाते में तीन विकेट दर्ज हुए हैं. इन 7 मैचों में अश्विन ने 5.09 की इकोनॉमी रेट के साथ रन दिए हैं. जहां तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में खेलने की बात है तो अश्विन ने 3 वनडे में एक विकेट लिया है और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा.

 

पिछले वनडे में ऐसा रहा था अश्विन का प्रदर्शन 
स्‍टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पिछला मैच 30 जून 2017 को वेस्‍टइंडीज दौरे पर नॉर्थ साउंड में खेला था. तब अश्विन ने तीन विकेट लिए थे. उस मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 251 रन बनाए थे. कप्‍तान धोनी ने 79 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी. जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने ये मैच 93 रनों से अपने नाम किया था. अश्विन ने 10 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 28 रन देकर तीन शिकार किए थे. उन्‍होंने कप्‍तान जेसन होल्‍डर, एश्‍ले नर्स और मिगुएल कमिंस के विकेट लिए थे.

 

अश्विन का वनडे करियर 
रविचंद्रन अश्विन ने वनडे करियर का आगाज 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ किया था. तब से लेकर अब तक उन्‍होंने 111 वनडे मैचों में हिस्‍सा लिया है. इन मुकाबलों में उन्‍होंने 150 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान अश्विन का गेंदबाजी औसत 32.91 और इकोनॉमी 4.91 की रही है. वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 1 बार चार विकेट लिए हैं और इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट का रहा है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share