साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बुमराह बने वनडे टीम के उपकप्‍तान, तीन दिग्‍गजों को नहीं मिली जगह

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा टीम की अगुवाई नहीं करेंगे, बल्कि केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, रोहित शर्मा फिट नहीं हैं और वो अभी चोट से उबर रहे हैं. तीन मैचों की सीरीज 19 जनवरी से पार्ल में शुरू हो रही है. इस बीच शिखर धवन भी वापसी कर रहे हैं. लेकिन टीम में तीन दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है. जी हां यहां मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा फिट नहीं हैं.


तीन दिग्गज बाहर
जडेजा और अक्षर के चोट की बात करें तो, जडेजा घुटने में चोट (लिगामेंट टियर) की समस्या से जूझ रहे हैं. जडेजा अगर सर्जरी कराते हैं तो उन्हें इस चोट से उबरने में महीनों लग सकते हैं. वह अगले साल होने वाले आईपीएल से पहले ही फिट हो पाएंगे. वहीं, अक्षर स्ट्रेस रिएक्शन से जूझ रहे हैं. इसे ठीक होने में कम से कम छह हफ्ते का समय लगता है. अक्षर ने इसी साल टेस्ट में डेब्यू किया था. जबकि मोहम्मद शमी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के साथ हैं. ऐसे में बोर्ड ने उन्हें वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है.

 

जडेजा और अक्षर की अनुपलब्धता ने आर अश्विन के लिए चार साल बाद वनडे में वापसी करने का दरवाजा खोल दिया था. पहले चयन विजय हजारे ट्रॉफी के ठीक बाद होनी थी, लेकिन रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करने का मौका सुनिश्चित करने के लिए इसे पीछे धकेल दिया गया. वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका मिला है.

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share