नई दिल्ली। साउथ अफ्रिका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला टेस्ट हारने के बाद साउथ अफ्रिका ने शानदार वापसी की है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन सुबह में कोहली की पीठ में दर्द हुआ था, जिसकी वजह से वह जोहानिसबर्ग के महत्वपूर्ण मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए थे और उनकी जगह हनुमा विहारी ने लिया था. पर अब विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है. राहुल द्रविड़ भी संकेत दे चुके है कि कोहली नेटस में वापस आ गए है और फिट नजर आ रहें है.
ADVERTISEMENT
विहारी को रिप्लेस कर सकते हैं विराट
रिपोर्ट के अनुसार तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह अब विराट कोहली खेलेंगे. दूसरे टेस्ट में विहारी ने शानदार प्रदर्शन किया था. मैच के दूसरी पारी में नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से टीम 239 रन बना पाई थी. कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को अपने मौके का इंतजार करना होगा.
ईशांत ले सकते हैं सिराज की जगह
इसी बीच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इशांत शर्मा मोहम्मद सिराज की जगह ले सकते हैं. हालांकि सिराज ने पहली पारी के दौरान अच्छी गेंदबाजी की थी. कयोंकि ईशांत के पास रन- फ्लो को कंट्रोल करने की क्षमता है. वो अपने गति से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है. ईशांत के पास 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी है जिसकी वजह से उन्हें पहली प्राथमिकता मिल सकती है. उमेश यादव इस सीरीज में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. यादव को जब भी मौका मिला उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
11 जनवरी से केपटाउन में तीसरा मैच शुरू होगा, सबकी नजर भारत की पलेइंग इलेवन पर भी होगी. सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. अगर साउथ अफ्रीका में भारत को इतिहास रचना है तो ये मैच भारत को जीतना होगा. भारत ये मैच जीतता है तो 29 साल के इतिहास में भारत पहली बार साउथ अफ्रीका के सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का परचम लहराएगा.
ADVERTISEMENT