इशांत शर्मा और जहीर खान के टेस्ट करियर में ये समानता देख चौंक जाएंगे आप, कमेंट्री के दौरान दोनों रह गए दंग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में इशान- जहीर कमेंट्री कर रहे हैं. दोनों के बीच का एक स्पेशल संयोग सामने आया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ढकेल दिया है. टीम इंडिया पहला टेस्ट जीत चुकी है जबकि दूसरे टेस्ट पर कब्जा जमाने से सिर्फ 8 विकेट दूर है. लेकिन इन सबके बीच बारिश ने टीम इंडिया की जीत में दखल दे दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 76 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं और टीम को इस टेस्ट पर कब्जा जमाने के लिए 289 रन और चाहिए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोका.

 

 

 

फोटो ने किया इशांत- जहीर को दंग

 

इस बीच कमेंट्री बॉक्स में टीम इंडिया के पेसर इशांत शर्मा और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बैठे थे. तभी स्क्रीन पर एक ऐसी फोटो दिखी जिसे देख दोनों ही दंग रह गए. दोनों के टेस्ट करियर की जब तुलना की गई तो हर चीज बिल्कुल एक जैसी ही थी. इशांत जो अपनी तेज और बाउंस से बल्लेबाजों को तंग करने के लिए जाने जाते थे. वहीं जहीर खान अपनी रिवर्स स्विंग से विरोधी टीमों को शुरुआती झटके देते थे.

 

बता दें कि इशांत शर्मा और जहीर खान दोनों ही टीम इंडिया के टॉप गेंदबाजों की सूची में आते हैं. हालांकि दोनों के टेस्ट करियर के बीच कितनी समानता है, इसे देख अब फैंस भी हैरान है. दोनों के टेस्ट करियर की तुलना वाली फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

दो खिलाड़ी, एक जैसा टेस्ट करियर

 

इशांत शर्मा ने अब तक कुल 105 टेस्ट खेले हैं.  जबकि जहीर खान ने भी टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. वहीं अगर विकेट और दोनों के टेस्ट करियर आंकड़े की बात करें तो सबकुछ एक जैसा है. इशांत और जहीर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 311 विकेट लिए हैं. वहीं दोनों ने 11 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. भारतीय जमीन पर दोनों ने 104 विकेट ही लिए हैं. जबकि विदेश में भी दोनों ने 207 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Deodhar Trophy: एशियन गेम्स से पहले रिंकू सिंह के बल्ले ने मचाया शोर, ईस्ट जोन के खिलाफ बरसाए रन फिर भी 6 विकेट से हार गई टीम

देवधर ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल की धमाकेदार पारी, 1 रन से शतक से चूके, 25 ओवरों में ही बना डाले 208 रन, 9 विकेट से जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share