रोहित शर्मा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. पहली पारी में वेस्टइंडीज को 255 रन पर समेटने के बाद भारत के पास 183 रन की लीड थी. क्रीज पर जायसवाल और रोहित आए और दोनों ने तूफानी अंदाज में ओपनिंग की. ऐसे में रोहित जैसे ही डबल डिजिट में पहुंचे उन्होंने नया इतिहास बना दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार 30 बार 10 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. इससे पहले का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने नाम था. इस बल्लेबाज ने 29 बार ये कारनामा किया था.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डबल डिजिट स्कोर
रोहित शर्मा- 30
महेला जयवर्धने- 29
लेन हटन- 25
रोहन कनहाई- 25
एबी डिविलियर्स- 24
आखिरी 30 टेस्ट पारी में रोहित का स्कोर: 12, 161, 26, 66, 25*, 49, 34, 30, 36,12*, 83, 21, 19, 59, 11, 127, 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35, 15, 43, 103, 80, 57*
इसके अलावा रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरी पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 5.3 ओवर में 50 रन जोड़ दिए. यह भारत के टेस्ट इतिहास में पहले विकेट के लिए 50 रन की सबसे तेज साझेदारी है. भारत ने 1932 में पहली बार टेस्ट खेला था और तब से कभी ऐसा नहीं हुआ कि छठे ओवर में ही 50 रन स्कोर बोर्ड पर टंग जाए. दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में भारतीय बॉलर्स ने वेस्ट इंडीज को 255 रन पर समेट दिया. 26 रन के अंदर आखिरी पांच विकेट गिर गए. इससे भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त मिली.
ये भी पढ़ें:
IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन
रोहित-यशस्वी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल