रोहित-यशस्वी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

IND vs WI 2nd Test: वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IND vs WI 2nd Test: वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरी पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 5.3 ओवर में 50 रन जोड़ दिए. यह भारत के टेस्ट इतिहास में पहले विकेट के लिए 50 रन की सबसे तेज साझेदारी है. भारत ने 1932 में पहली बार टेस्ट खेला था और तब से कभी ऐसा नहीं हुआ कि छठे ओवर में ही 50 रन स्कोर बोर्ड पर टंग जाए. दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में भारतीय बॉलर्स ने वेस्ट इंडीज को 255 रन पर समेट दिया. 26 रन के अंदर आखिरी पांच विकेट गिर गए. इससे भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त मिली.

 

दूसरी पारी में रोहित और यशस्वी बैटिंग के लिए उतरे तो उनके खेलने का अंदाज बदला हुआ था. दोनों ने विस्फोटक रूप अपनाया और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. पहले ही ओवर में यशस्वी ने छक्का और चौका लगाकर इरादे जाहिर कर दिए. अगले ओवर में रोहित ने चौका लगाकर पहली बाउंड्री बटोरी. फिर तीसरे ओवर में उन्होंने अपना पहला छक्का लगाया. उन्होंने अगले ओवर में अल्जारी जोसफ को चौका लगाने के बाद छक्का उड़ाया. जायसवाल ने पांचवे ओवर में जेसन होल्डर को चौका मारा. फिर अगले ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने एक रन लिया वैसे ही 50 रन पूरे हो गए. कमेंटेटर्स ने बताया कि इसके साथ ही भारत की ओर से यह टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे तेज 50 रन की साझेदारी है.

 

सीरीज में भारत का है दबदबा

 

भारत दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था. पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में पहले तीन दिन पिच बेजान सी दिखी जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. इससे ड्रॉ का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन चौथे दिन के पहले घंटे के अंदर भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज टीम का बोरिया बिस्तर बांध दिया. सिराज ने 60 रन देकर पांच शिकार किए. मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. एक कामयाबी आर अश्विन के हिस्से आई. भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली के शतक, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और आर अश्विन के अर्धशतकों से 438 रन बनाए थे.
 

ये भी पढ़ें

रियान पराग गेंद से बने जादूगर, दो गेंद में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर पलटी मैच की कहानी, देखिए Video
2 साल पहले भारत के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 1 मैच में मिला मौका, पुराने दिन याद कर फोटो के साथ किया अब दर्द बयां
Tayyab Tahir: एमएससी तक पढ़ाई, पाकिस्तान में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड में 3 साल खेला क्लब क्रिकेट, अब भारत के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share