चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह भरने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को चुना गया है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि केवल उन्हें ही बाहर क्यों किया. दूसरे बल्लेबाजों ने कौनसे रन बनाए हैं. सिर्फ एक ही खिलाड़ी को बलि को बकरा बनाया गया. पुजारा पिछले कुछ समय से लगातार बड़े रन बना पाने में नाकाम हो रहे थे. वे साल 2022 में भी बाहर किए गए थे मगर तब काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने वापसी कर ली थी. अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.
ADVERTISEMENT
पुजारा की बांग्लादेश के खिलाफ 90 और 102 रन की पारियों को हटा दिया जाये तो पिछले तीन सालों में उनका 26 का औसत काफी खराब रहा है और उनके खराब प्रदर्शन काफी लंबे समय तक जारी रहा. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, 'आपने चेतेश्वर पुजारा को अकेले को क्यों ड्रॉप किया. उन पर ही निशाना साधा है. उन्होंने क्या इतना गलत किया जो बाकियों ने नहीं किया और उन्हें ही टीम से निकाला है.'
गावस्कर बोले- पुजारा के पीछे शोर मचाने वाले फॉलोअर्स नहीं
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पुजारा को बाहर कर डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 हारने का ठीकरा उन पर ही फोड़ दिया गया है. गावस्कर ने कहा, 'ऐसा ही लग रहा है. क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज तो टीम में हैं. किसी को आपने ड्रॉप नहीं किया. जिन्होंने रन नहीं बनाया उनको भी ड्रॉप नहीं किया. उन्होंने (पुजारा) ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 45 या 49 रन बनाए. आपने उनको ड्रॉप किया. ठीक है क्योंकि उनके पास कोई है ही नहीं, फॉलोअर्स है ही नहीं है जो शोर मचाए कि क्यों बाहर किया. इन्होंने क्या किया है. ऐसा कोई है ही नहीं उनकी तरफ से नारे लगाने के लिए.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'अगर आपको कोई क्राइटेरिया लगाना है तो सबको लगाना चाहिए. किसी एक पर ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर उम्र देखा जाए तो ऐसी कोई बात नहीं थी. अगर पांच साल का अंतर होता तो बात अलग थी.'
ये भी पढ़ें
कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले
भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचा इंग्लैंड, उसी दिन टीम इंडिया में हो गया सेलेक्शन, अब वेस्ट इंडीज जाएगा
सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं लेने पर सुनील गावस्कर बिफरे, बोले-...कह दो रणजी खेलना छोड़ दो