Team India : वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया पर भड़के जाफर और मुकुंद, चयनकर्ताओं पर दागे ये तीन बड़े सवाल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया पर वसीम जाफर और अभिनव मुकुंद ने चयनकर्ताओं पर सवाल दागे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जैसे ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया. उसके बाद से पूर्व खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को घेर लिया है. टेस्ट टीम इंडिया से जहां चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखया गया. वहीं दो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया. इस तरह पुजारा को बाहर करने और दो अन्य ओपनर को शामिल करने पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और अभिनव मुकुंद ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

 

चार ओपनर की जरूरत क्या है?


वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए टेस्ट टीम इंडिया के चयन पर पहला सवाल किया कि एक टीम में चार ओपनर (रोहित, गिल, यशस्वी और गायकवाड़) रखने की क्या जरूरत है. ऐसे में इनकी जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को मौक़ा दिया जा सकता था. वह लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे हैं. दूसरा सवाल जाफर ने किया कि अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल पिछले काफी समय से रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह टीम इंडिया का दरवाजा लगातार खटखटा रहे हैं. लेकिन वह आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो क्या इस वजह से उनका चयन नहीं हुआ है. गायकवाड़ इस लाइन में कहां से आ गए.

 

जाफर ने आगे तीसरा सवाल किया कि एक महीने के आराम के बाद शमी को फिर से आराम दे दिया गया है. मेरे हिसाब से शमी जितनी अधिक गेंदबाजी करेंगे. उनका भी फिर और बेहतर फॉर्म में रहेंगे.

 

ये चयन समझ से परे 


वहीं जाफर का साथ देते हुए टीम इंडिया के अन्य पूर्व खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर कहा कि मैं इस चयन को समझ नहीं पा रहा हूं और मेरे मन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं. जिसे मैं ट्विटर के जरिए साझा नहीं कर सकता. लेकिन हां इतना जरूर कहना चाहूंगा कि किसी युवा खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट में खेलने का क्या फायदा? साफ़ तौर पर नजर आ रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम इंडिया के दरवाजे जाने तक काफी आसान रास्ता बन गया है.

 

बता दें कि भारत के घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान पिछले काफी समय से रनों का अंबार लगा रहे हैं. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उनका औसत पिछले तीन सीजन में 100 से भी अधिक का नजर आ रहा है. इसके बावजूद उनका चयन जब टेस्ट टीम इंडिया के लिए नहीं हुआ तो सभी को हैरानी हुई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Cheteshwar Pujara : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट

'उसके पास नारे लगाने वाले लोग नहीं', पुजारा को बाहर करने पर गावस्कर का तीखा हमला, पूछा- वही बाहर क्यों, दूसरों ने कौनसे रन बनाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share