IND vs WI: वेस्ट इंडीज की वनडे टीम का ऐलान, सालों बाद इन दो खिलाड़ियों की वापसी, पूरन-होल्डर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे

वेस्ट इंडीज (West Indies Cricket Team) ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्ट इंडीज (West Indies Cricket Team) ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. 27 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) की वापसी हुई है. इनके साथ ही तेज गेंदबाज जायडन सील्स, बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती और लेग स्पिनर यानिक करिया को भी जगह मिली है. ये तीनों चोट से ठीक होकर वापस आए हैं. निकोलस पूरन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेट वेस्ट इंडीज की ओर से बताया गया कि ये दोनों सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बॉलिंग ऑलराउंडर कीमो पॉल भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं हैं. वे चोटिल हैं.

 

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने बताया, हम ओशेन और शिमरॉन का स्वागत करते हैं. दोनों इससे पहले भी इंटरनेशनल लेवल पर खेलकर कामयाबी हासिल कर चुके हैं. हमें भरोसा है कि वे टीम सेट अप में फिट होंगे. ओशेन के पास रफ्तार हैं और वह नई गेंद से विकेट निकालते हैं. शिमरॉन मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. हेटमायर करीब दो साल बाद वनडे खेलने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2021 में वनडे खेला था. वे अगस्त 2022 के बाद से विंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं. बीच में उन्हें फिटनेस कारणों से टीम में नहीं लिया गया था.

 

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाली फ्लाइट छोड़ दी थी. इसके बाद से हेटमायर को सेलेक्शन से दूर रखा गया. क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने हेटमायर के रवैये पर काफी हैरानी जताई थी. उनके नाम 47 वनडे हैं और इनमें उन्होंने 1447 रन बनाए हैं.

 

साढ़े 3 साल बाद थॉमस की वापसी


26 साल के पेसर ओशेन थॉमस साढ़े तीन साल बाद वनडे खेलने जा रहे हैं. उनका आखिरी 50 ओवर का मुकाबला जनवरी 2020 में आया था. इसके बाद से वे वेस्ट इंडीज की वनडे टीम से बाहर थे. उन्होंने अभी तक 20 वनडे खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं.

 

भारत-वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल


तीन वनडे की सीरीज के पहले दो मुकाबले बारबडोस के केनसिंगटन ओवल में खेले जाएंगे जो 27 व 29 जुलाई को होंगे. आखिरी वनडे ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में होगा जो 1 अगस्त को खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम सात बजे से शुरू होंगे.

 

वेस्ट इंडीज की स्क्वॉड


शे होप (कप्तान), रॉवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथेनाज, यानिक करिया, केसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसफ, ब्रेडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: लाइव मैच के दौरान क्या सच में मोहम्मद सिराज को इशान किशन ने मारा पंच? जानिए वायरल तस्वीर की पूरी कहानी
हरमनप्रीत कौर पर ICC लगा सकता है 2 मैचों का बैन, एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच से कट सकता है पत्ता: रिपोर्ट
एशियन गेम्स में आया नाम, अब 22 साल के विकेटकीपर ने चीते की तरह हवा में लपका कैच, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share