IND vs AFG : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 19 खिलाड़ियों को दी जगह

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) ने अपनी 19 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर डाला और इब्राहम जादरान कप्तानी करते नजर आएंगे.

Profile

SportsTak

अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान की टीम

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी तीन मैचों की टी20 सीरीज

अफगानिस्तान ने किया टी20 टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) ने अपनी 19 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर डाला. अफगानिस्तान के लिए चोटिल चलने वाले राशिद खान को भी टीम में रखा गया है. हालांकि वह शायद सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे. यही वजह है कि इब्राहिम जादरान को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी है, जिन्होंने इससे पहले यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अफगानिस्तान के टी20 कप्तान की भूमिका निभाई थी.

 

मुजीब उर रहमान की हुई वापसी 

 

अफगानिस्तान के नियमित टी20 कप्तान राशिद खान अभी भी बैक इंजरी से पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. जबकि एक अन्य स्पिनर के तौरपर मुजीब उर रहमान की टी20 टीम में वापसी हुई है. जो यूएई के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज से बाहर थे. हालांकि अब मुजीब ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के सीजन को छोड़कर अफगानिस्तान के लिए खेलते नजर आएंगे.

 

 

एसीबी के अध्यक्ष श्री मीरवाइस अशरफ ने टीम का ऐलान करते हुए बताया कि हमें तीन मैचों की सीरीज के लिए अपने पहले भारत दौरे पर आने की खुशी है. भारत दुनिया की टॉप रैंकिंग वाली टीम है और अफगानिस्तान की टीम को उनके खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में प्रतिस्पर्धा करने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि टी20 सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर देंगे. 


भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.

 

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल :-


11 जनवरी, पहला टी20, मोहाली 
14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर 
17 जनवरी, तीसरा टी20 बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी, BCCI ने लिया यू-टर्न

AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर का हेलमेट और ग्लव्स मिलते ही खुशी से भागा फैन, दिल जीत लेगा ये Video!

उस्‍मान ख्‍वाजा की मां के लिए 'शैतान' कैसे बन गए डेविड वॉर्नर? ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बताई पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share