IND vs AFG : विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी, BCCI ने लिया यू-टर्न

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी तय हो गई है.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज

विराट कोहली और रोहित शर्मा की सीरीज में होगिव आपसी

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. इस सीरीज के लिए सबसे बड़ा सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं. इसको लेकर स्पोर्ट्स टुडे के जरिए बड़ी अपडेट सामने आई कि दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और उनके टी20 क्रिकेट में वापस आने के चलते बीसीसीआई को यू-टर्न लेना पड़ा है.

 

रोहित और विराट की एक साल बाद होगी वापसी 


दरअसल, विराट कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 नवंबर साल 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जबकि रोहित शर्मा ने भी इसी मैच के दौरान अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए रोहित और कोहली को टी20 क्रिकेट से दूर रखने का प्लान बनाया था. जिसके करीब एक साल से अधिक समय बाद अब इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की फिर से वापसी नजर आ रही है. जबकि अभी तक रोहित और कोहली की जगह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को झटका लग सकता है. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से दूर रखने अक जो प्लान बनाय था, उससे अब यू-टर्न लेना पड़ सकता है.

 

रोहित बनेंगे कप्तान 


वहीं रोहित और कोहली की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वापसी से साफ़ है कि ये दोनों खिलाड़ी आगामी जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के साथ खेलते नजर आ सकते हैं. अब रोहित शर्मा की वापसी टी20 क्रिकेट में हो रही है तो फिर वह टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि एक साल तक रोहित के नहीं होने से हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव भी टी20 टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

 

 

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल :-


11 जनवरी, पहला टी20, मोहाली 
14 जनवरी, दूसरा टी20, इंदौर 
17 जनवरी, तीसरा टी20 बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर का हेलमेट और ग्लव्स मिलते ही खुशी से भागा फैन, दिल जीत लेगा ये Video!

उस्‍मान ख्‍वाजा की मां के लिए 'शैतान' कैसे बन गए डेविड वॉर्नर? ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बताई पूरी कहानी

टीम इंडिया का इंग्लैंड का सामना करने के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share