IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल 2024 के 17 दिन में कौन सी टीमें खेलेंगी सबसे अधिक मैच और किसको मिले सबसे कम, जानिए सभी 10 टीमों का शेड्यूल

IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल 2024 सीजन का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा, जानिए सभी 10 टीमों का शेड्यूल.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल ट्रॉफी की प्रतिमा

आईपीएल ट्रॉफी की प्रतिमा

Highlights:

IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल की सभी 10 टीमों का जानें शेड्यूलIPL 2024, 10 Teams Schedule : बीसीसीआई ने पहले 17 दिन का जारी किया शेड्यूल

IPL 2024, 10 Teams Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी 2024 सीजन को लेकर बीसीसीआई ने पहले 17 दिन का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें पहले 17 दिनों में कुल 21 मैच खेले जाएंगे जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 सीजन का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 2023 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाया था और वह पहले मुकाबले में विराट कोहली वाली आरसीबी के सामने टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.

 

केकेआर खेलेगी सबसे कम मुकाबले 


वहीं बीसीसीआई ने 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल को अभी सामने नहीं रखा है. एक बार लोकसभा चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद ही अब बीसीसीआई आईपीएल 2024 सीजन के सात अप्रैल के बाद का शेड्यूल जारी करेगी. अभी तक इन 17 दिनों में कुल 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि 10 टीमों में से एक टीम अधिक से अधिक पांच मैच और एक टीम कम से कम तीन मैच जरूर खेल लेगी. इस कड़ी में आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम पांच मैच खेलेगी, जबकि सबसे कम तीन मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ही खेल सकेगी.

 


अब जानते हैं आईपीएल 2024 के दौरान सभी 10 टीमों का अलग-अलग शेड्यूल :- 

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शेड्यूल :- 

 

तारीख मैचवेन्यू
22 मार्च CSK vs RCBचेन्नई 
25 मार्च RCB vs PBKSबेंगलुरु 
29 मार्च RCB vs KKRबेंगलुरु 
2 अप्रैल RCB vs LSGबेंगलुरु 
6 अप्रैलRR vs RCB जयपुर 

दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
23 मार्च PBKS vs DCमोहाली
28 मार्च RR vs DCजयपुर
31 मार्च DC vs CSKविशाखापत्तनम
3 अप्रैल DC vs KKRविशाखापत्तनम 
7 अप्रैल MI vs DCमुंबई 

गुजरात टाइटंस का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
24 मार्च GT vs MIअहमदाबाद 
26 मार्च CSK vs GTचेन्नई 
31 मार्च GT vs SRHअहमदाबाद 
4 अप्रैल GT vs PBKSअहमदाबाद 
7 अप्रैल LSG vs GTलखनऊ 

 

चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल :- 

 

तारीख मैच वेन्यू 
22 मार्च CSK vs RCBचेन्नई 
26 मार्च CSK vs GTचेन्नई 
31 मार्च DC vs CSKविशाखापत्तनम 
5 अप्रैल SRH vs CSKहैदराबाद 

पंजाब किंग्स का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
23 मार्च PBKS vs DCमोहाली
25 मार्च RCB vs PBKSबेंगलुरु
30 मार्च LSG vs PBKSलखनऊ 
4 अप्रैल GT vs PBKSअहमदाबाद

सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
23 मार्च KKR vs SRHकोलकाता
27 मार्च SRH vs MIहैदराबाद
31 मार्च GT vs SRHअहमदाबाद
5 अप्रैल SRH vs CSKहैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
24 मार्च RR vs LSGजयपुर 
28 मार्च RR vs DCजयपुर 
1 अप्रैल MI vs RRमुंबई
6 अप्रैल RR vs RCBजयपुर

लखनऊ सुपर जायंट्स का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
24 मार्च RR vs LSGजयपुर 
30 मार्च LSG vs PBKSलखनऊ 
2 अप्रैल RCB vs LSGबेंगलुरु
7 अप्रैल LSG vs GTलखनऊ 

मुंबई इंडियंस का शेड्यूल :- 

तारीख मैच वेन्यू 
24 मार्च GT vs MIअहमदाबाद
27 मार्च SRH vs MIहैदराबाद 
1 अप्रैल MI vs RRमुंबई 
7 अप्रैल MI vs DCमुंबई

 

केकेआर का शेड्यूल :- 

 

तारीख मैच वेन्यू 
23 मार्च KKR vs SRHकोलकाता
29 मार्च RCB vs KKRबेंगलुरु
3 अप्रैल DC vs KKRविशाखापत्तनम 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share