IPL 2024 के नियम में बड़ा बदलाव, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, अब एक ओवर में फेंक सकेंगे इतने बाउंसर्स

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अक्सर कहा जाता था कि गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में अब टूर्नामेंट में नया नियम आ चुका है जिससे गेंदबाजों को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. 

Profile

SportsTak

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा

Highlights:

आईपीएल 2024 सीजन के लिए नया नियम आया है

इस नियम से गेंदबाजों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है

अगले सीजन में गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर्स फेंक पाएंगे

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) नीलामी में बस कुछ घंटे का ही समय बचा है लेकिन उससे ठीक पहले टूर्नामेंट के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है. आईपीएल 2024 में गेंदबाजों की मौज होगी. अब हर गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर्स फेंक सकेगा. इससे पहले ये नियम एक बाउंसर का ही था. इसका ट्रायल सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 और भारत की डोमेस्टिक सीरीज में किया जा चुका है. सौराष्ट्र के दिग्गज खिलाड़ी जयदेव उनादकट अब तक कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में इस बार उनकी बेस कीमत 50 लाख रुपए है. जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस नियम से खुश हूं.

 

दो बाउंसर्स से गेंदबाज होंगे खुश


जयदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर्स से गेंदबाजों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. इससे बल्लेबाजों पर गेंदबाज दबाव बना पाएंगे. क्योंकि अगर आप धीमा बाउंसर फेंकते हो तो बल्लेबाज को पता चल जाता है कि इसके बाद बाउंसर नहीं आने वाला है. ऐसे में अगर आप ओवर के पहले हाफ में एक धीमा बाउंसर डालते हो तो आप आगे भी बाउंसर फेंक सकते हो. इस नियम के चलते गेंदबाज को एक और हथियार मिल चुका है और इस छोटे नियम से बड़ा इम्पैक्ट होने वाला है.

 

उनादकट ने आगे कहा कि डेथ ओवरों में ही इससे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. इससे पहले आप यॉर्कर पर ज्यादा फोकस करते थे लेकिन अब बाउंसर्स पर करेंगे. धीमा बाउंसर हर कोई फेंकना चाहेगा.

 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भी हो चुका है इस्तेमाल


बता दें कि इस नियम से पहले आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी आ चुका है. हम इसका इस्तेमाल पिछले सीजन यानी की साल 2023 में देख चुके हैं. इस नियम के तहत एक टीम में प्लेइंग 11 के अलावा 4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी भी शामिल होंगे जिनका ऐलान कप्तान को टॉस के दौरान करना होगा. ऐसे में इन चारों सब्स्टीट्यूट में से किसी एक भी इस्तेमाल आप मैच के बीच में कर पाएंगे. बता दें कि अगर एक टीम 4 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल करती है तो वो सिर्फ भारतीय खिलाड़ी को ही सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं.

 

आईपीएल मिनी नीलामी का आयोजन बस कुछ घंटों के भीतर ही होने वाला है. ऐसे में ट्रेडिंग विंडो बंद हो चुका है. ये दोबारा 20 दिसंबर को खुलेगा और 2024 सीजन के शुरू होने से ठीक एक महीने पहले बंद हो जाएगा. आईपीएल 2024 22 मार्च से मई के अंत तक खेला जा सकता है. हालांकि अब तक फाइनल शेड्यूल नहीं आया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Auction में इस गेंदबाज के लिए मुंबई और RCB में मचेगी होड़, संजय मांजरेकर ने बताई वजह

IPL 2024 Auction से पहले इन तीन धुरंधरों ने नाम लिया वापस, जाने क्या है बड़ी वजह ?

बड़ी खबर : IPL 2024 का कबसे होगा आगाज, अब सामने आई तारीख, जानें कब तक खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share