युजवेंद्र चहल कई सालों तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. लेकिन 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. इसके बाद ऑक्शन में उन पर बोली भी नहीं लगाई गई. युजवेंद्र चहल ने इस पर काफी निराशा जताई थी. उनका कहना था कि फ्रेंचाइज की तरफ से उन्हें कुछ बताया तक नहीं गया. इस बारे में अब आरसीबी के पूर्व टीम डायरेक्टर माइक हेसन ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि आरसीबी चहल को लेना चाहती थी. उनके लिए चार करोड़ रुपये ज्यादा बचाए गए थे ताकि ऑक्शन में उन्हें लिया जा सके. लेकिन ऑक्शन के गणित से मामला हाथ से निकल गया. हेसन का दावा है कि उन्होंने चहल को ऑक्शन के बाद कॉल किया था लेकिन वह नाराज थे और उन्होंने बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ADVERTISEMENT
चहल आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. वे 2014 में वह इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़े और 2021 तक खेले. लेकिन 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. तब आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को ही रिटेन किया था. हेसन ने Cricket.com से बातचीत में कहा, 'युजी से बात की गई थी. मैंने खुद ही उन्हें फोन किया था. हमने तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए थे क्योंकि हम हर्षल (पटेल) और युजी को फिर से खरीदना चाहते थे. तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करने से हमारे पास चार करोड़ रुपये अतिरिक्त थे. लेकिन मुझे ऑक्शन में काफी निराशा हुई. युजी न केवल आरसीबी बल्कि आईपीएल के टॉप खिलाड़ियों में शामिल है. लेकिन वह मार्की खिलाड़ियों की पहली दो लिस्ट का हिस्सा नहीं था. यह बहुत ही बेकार था. ऑक्शन लिस्ट में उसका नाम 65वें नंबर पर है. इससे हमारे लिए उसे लेना मुश्किल हो गया.'
हेसन बोले- चहल के इंतजार में बाकी बॉलर निकल जाते
हेसन ने बताया कि उन्होंने कई मॉक ऑक्शन किए थे क्योंकि हर्षल मार्की खिलाड़ियों में थे लेकिन युजी का नाम काफी पीछे था. अगर उनके लिए इंतजार किया जाता तो बाकी अच्छे बॉलर हाथ से निकल जाते. उन्होंने कहा कि बाकी टीमें भी चहल को लेना चाहती थी. हर्षल पर्पल कैप विजेता थे तो उन्हें आरसीबी अपने साथ चाहती थी. दूसरी टीमों ने उनके दाम बढ़ाने का काम किया. उन्हें ले लिया गया. फिर वानिंदु हसरंगा का नाम था और उन्हें आरसीबी ने अपनी लिस्ट में रखा था. वह थ्री डी प्लेयर थे. उन्हें लेने के लिए पंजाब किंग्स से काफी मुकाबला हुआ और वहां भी पैसे खर्च हुए. हेसन ने कहा कि ऑक्शन के बाद उन्होंने चहल को फोन किया था लेकिन वह खुश नहीं थे. उनकी नाराजगी वाजिब भी थी.
चहल को बाद में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था. अब वे इसी टीम के लिए दो सीजन से खेल रहे हैं. वहीं आरसीबी ने पिछले ऑक्शन से पहले हसरंगा को भी रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें
PSL 2024: बाबर आजम ने बनाए 68 रन, टीम को मिली 16 रन से हार, लेकिन बल्लेबाज ने कर दिया वो जो अब तक कोई नहीं कर पाया
IND vs ENG: अब तो मार ही...बैजबॉल की खटिया खड़ी करने वाले बुमराह ने बीच मैच में अंग्रेजों को किया ट्रोल, बैजबॉल की लगा दी लंका, VIDEO
IPL 2024 से पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज ने अपनी बैटिंग का ट्रेलर दिखाया, चौके-छक्कों की बारिश कर ठोका Ranji Trophy में तूफानी शतक