Abhishek Sharma, Tanya Singh suicide case: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मॉडल तान्या सिंह के सुसाइड के कारण चर्चा में आ गए हैं. बीते 19 फरवरी को मॉडल तान्या ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद इस मामले में हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी अभिषेक का भी नाम सामने आने लगा. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद बड़ी अपडेट सामने आई है. तान्या के पिता भवानी सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तान्या के मोबाइल फोन जब्त करके उसकी पूरी डिटेल्स निकाली.
ADVERTISEMENT
सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए आजतक को बताया कि तान्या के सुसाइड केस पर जांच जारी है. मोइबाल का CDR निकाला गया है. अब आगे वो नोटिस भेजेंगे. परिवार के सदस्यों का बयान लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तान्या मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थीं. एसीपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तान्या की अभिषेक के साथ कुछ फोटो हैं, वो उनकी भी जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि तान्या के मोबाइल से अभिषेक को मैसेज भेजे गए थे, मगर भारतीय क्रिकेटर ने उन मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जरूरत पड़ने पर अभिषेक शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.
अभिषेक के खिलाफ नहीं मिले सबूत
जांच में भी अभिषेक के खिलाफ कुछ नहीं मिला. सूरत पुलिस के एसीपी ने बताया कि इंस्टाग्राम फोटो से ऐसी भी बात फैल रही है कि दोनों की दोस्ती थी, इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि तान्या ने अभिषेक को कोई कॉल नहीं किया था, उन्होंने सिर्फ मैसेज ही किए थे. 23 साल के अभिषेक बीते दिनों रणजी ट्रॉफी में बिजी थे. उन्होंने 16 से 19 फरवरी के बीच पंजाब की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी का आखिरी लीग मैच खेला था. पंजाब का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था. अब वो आईपीएल की तैयारियों में बिजी हो जाएंगे. आईपीएल के पिछले सीजन उन्होंने 11 मैचों में 226 रन बनाए थे. साथ ही 9 विकेट भी लिए थे. आईपीएल में 2018 से 2023 के बीच खेले कुल 47 मैचों में उन्होंने 893 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. वहीं कुल 9 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-