रोहित शर्मा 7 मैच में हार के बाद फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! इस भारतीय क्रिकेटर की एक महीने पुरानी भविष्यवाणी होगी सच?

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. टीम ने 10 में से सात मुकाबले गंवा दिए. ऐसे में हार्दिक पंड्या पर गंभीर दबाव है.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा.

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा.

Highlights:

रोहित शर्मा ने 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से आकर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का अभियान उम्मीदों से उलट रहा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम 10 में से तीन ही मैच जीत सकी है और उसका प्लेऑफ का सपना अब काफी दूर हो गया है. बहुत कम चांस है कि यह टीम आगे जा सकेगी. मुंबई को ताजा हार 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली. आईपीएल 2024 में मुंबई एकजुट खेल नहीं दिखा सकी. साथ ही नए कप्तान हार्दिक भी छाप नहीं छोड़ सके. उन्हें ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से लाकर कप्तानी दी गई थी लेकिन यह दांव कारगर नहीं रहा. इससे पहले 2023 से रोहित शर्मा इस टीम की कमान संभाल रहे थे. निराशाजनक सीजन के बाद अटकलें हैं कि क्या रोहित शर्मा फिर से कप्तान बनेंगे?

 

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने महीनेभर पहले कहा था कि रोहित फिर से कप्तान बन सकते हैं. उनका कहना था कि अगर टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ तो कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा था,

 

ऐसा हो सकता है. इन फ्रेंचाइज और मालिकों के बारे में  जो कुछ भी थोड़ा बहुत मैं समझता हूं वे फैसले लेने से हिचकते नहीं हैं. उन्होंने रोहित से कप्तानी लेकर हार्दिक को दी और इस तरह का फैसला किया. यह बड़ा कदम था क्योंकि आपने पांच बार ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को बदला है. और अब उन्होंने कोई मैच नहीं जीता और कप्तानी भी हल्की सी लग रही तो गलतियां हो जाती हैं. मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी दी जा सकती है.

 

क्या रोहित, हार्दिक की जगह बन जाएंगे कप्तान?

 

तिवारी ने जब यह बयान दिया था तब मुंबई ने लगातार तीन मैच गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद उसने तीन मुकाबले जीते भी हैं लेकिन टीम लगातार हारती जा रही है. इससे हार्दिक और टीम मैनेजमेंट गहरे दबाव में है. हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि रोहित फिर से कप्तान बनेंगे. मुंबई ने भविष्य को देखते हुए हार्दिक को कप्तानी सौंपी थी. 

 

ये भी पढ़ें

'मां से कहा दिल टूटा है', रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह तो भावुक हुए पिता, बोले- मिठाई, पटाखे लाए थे

IPL forgotten heroes : यूपी के आजमगढ़ से आकर IPL चैंपियन बना ये जांबाज, फिर विराट कोहली वाली RCB संग खेलते हुए कैसे समाप्त हुआ करियर? जानें इस भूले बिसरे सितारे की कहानी
T20 World Cup वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर बिखरा विराट कोहली को सबसे अधिक बार ढेर करने वाल गेंदबाज, सोशल मीडया में लिखी दिल की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share