विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बेंगुलरु की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनिंग के लिए टीम के कप्तान डुप्लेसी और उप कप्तान विराट कोहली आए. विराट कोहली दो महीने बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी मिस की थी. अपने बेटे के जन्म के चलते विराट कोहली क्रिकेट से दूर थे. ऐसे में पहले मैच में उनसे बड़ी उम्मीद थी और विराट ने अच्छी शुरुआत भी की लेकिन 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इस दौरान विराट ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
ADVERTISEMENT
कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के ओपनर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. स्टार भारतीय बल्लेबाज अब दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गया है जिसने पिछले 17 सालों से एक ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. कोहली ने साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद ही आरसीबी के साथ शामिल हो गए थे. विराट को आरसीबी ने साल 2011, 2014 और 2018, 2022 मेगा नीलामी में रिटेन किया था. 8 साल तक टीम की कप्तानी करने के बाद विराट ने 2021 सीजन से पहले कप्तान छोड़ दी.
विराट कोहली ने पूरे किए 12000 टी20 रन
विराट कोहली अब आईपीएल में 12000 टी20 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 35 साल के विराट अब दुनिया के छठे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. इससे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली इस उपलब्धि तक आईपीएल इतिहास के 377वें मुकाबले में पहुंचे. विराट के 12000 टी20 रन चैंपियंस लीग, डोमेस्टिक में दिल्ली और भारत के लिए टी20 में आए हैं. इस लिस्ट में अगला नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने 426 मैचों में 11156 रन बनाए हैं. इसके बाद धवन हैं जिनके नाम 9645 रन हैं.
ये भी पढ़ें: