भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली साउथ अफ्रीक टी20 लीग में हेड कोच बन गए. प्रीटोरिया कैपिटल्स में उन्हें यह जिम्मा मिला है. सौरव गांगुली 2026 से हेड कोच के तौर पर काम शुरू करेंगे. वे पहली बार इस तरह का जिम्मा संभालेंगे. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनाथन ट्रॉट के इस्तीफे के बाद सौरव गांगुली को प्रीटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच बनाया गया. इंग्लिश दिग्गज ने 23 अगस्त को पद छोड़ने का ऐलान किया था. SA20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले 9 सितंबर को ऑक्शन होगा.
ADVERTISEMENT
प्रीटोरिया कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी, 'प्रिंस कैपिटल्स के खेमे में राजसी अंदाज लाने को तैयार हैं. हम सौरव गांगुली की हमारे नए हेड कोच के रूप में घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं.' गांगुली 2018 से 2019 के बीच आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के टीम डायरेक्टर थे. बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. प्रीटोरिया फ्रेंचाइज का स्वामित्व जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पास है. यह ग्रुप दिल्ली कैपिटल्स में सह मालिक भी है. अभी गांगुली जेएसडब्ल्यू के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं.
ट्रॉट 2025 सीजन से पहले बने थे हेड कोच
ट्रॉट 2025 के सीजन से पहले प्रीटोरिया के हेड कोच बने थे. लेकिन वह सीजन काफी खराब रहा. राइली रुसो की कप्तानी वाली टीम 10 में से दो ही मुकाबले जीत सकी थी. वह छह टीमों में पांचवें स्थान पर रही. प्रीटोरिया ने ट्रॉट के लिए लिखा, 'जॉनाथन ट्रॉट टीम के लिए आपके नेतृत्व व समर्पण के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. आपके अगली पारी के लिए शुभकामनाएं. एक बार जो कैपिटल्स में आता है, वह हमेशा कैपिटल्स का हिस्सा होता है.'
प्रीटोरिया कैपिटल्स तीन सीजन में अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं. उसके लिए पहला सीजन सबसे अच्छा रहा था तब उसने फाइनल खेला था. इसके बाद के दोनों सीजन में वह पांचवें नंबर पर रही.
ADVERTISEMENT