टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने आखिरीकार ये खुलासा कर दिया है कि उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का फैसला क्यों लिया. अश्विन ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में गाबा के मैदान पर तीसरे टेस्ट के दौरान अचानक संन्यास की घोषणा कर दी. अश्विन ने यूट्यूब पर कुट्टी स्टोरीज में टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
रिटायरमेंट के बाद राहुल द्रविड़ ने कैसे लिया कोच बनने का फैसला, दिग्गज का खुलासा, बोले- कपिल देव ने....
टीम से बाहर बैठने के बाद मुझे रिटायरमेंट का ख्याल आया
अश्विन ने जब रिटायरमेंट का ऐलान किया तब सभी चौंक गए थे. सभी को लग रहा था कि उन्होंने सीरीज के बीच ऐसा क्यों किया. ऑफ स्पिनर 13 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में 537 विकेट ले चुका था. ऐसे में अश्विन ने कहा कि, मुझे लगता कि समय आ गया है. मैं उस वक्त अपनी जिंदगी के जिस मोड़ पर खड़ा था उस वक्त यही सही फैसला था. मैं बूढ़ा हो गया था. अश्विन ने हंसते हुए द्रविड़ के सामने ये बातें कहीं.
38 साल के खिलाड़ी ने बताया कि, वो खेलकर तंग आ चुके थे. टीम तगड़ी गेंदबाजी अटैक के साथ विदेश दौरे पर जाती थी. लेकिन मुझे उस दौरान प्लेइंग 11 में जगह बनाने में काफी मुश्किलें आती थीं और मैं बाहर बैठा रहता था. अंत में मैंने सोचा कि मुझे अब रिटायर हो जाना चाहिए. अश्विन ने ये भी कहा कि, उनकी रिटायरमेंट में उनके परिवार का रोल भी काफी ज्यादा है. मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताना चाहता था. वो भी बड़े हो रहे थे.
मैंने हमेशा सोचा था कि मैं 34-35 साल की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा
अश्विन ने कहा कि मेरे दिमाग में हमेशा से ही ये चल रहा था कि मैं 34-35 साल की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा. द्रविड़ ने भी यहां अश्विन को लेकर कहा कि, कई बार क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद भी आप खेल से वापस कनेक्ट कर पाते हैं. बता दें कि अश्विन को आखिरी बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा गया था. वहीं आईपीएल में उन्होंने आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.
ADVERTISEMENT