IPL 2025 में फेल होने वाले CSK बैटर का कहर, इंग्लैंड के गेंदबाज का किया बुरा हाल, द हंड्रेड इतिहास का फेंका सबसे महंगा ओवर

सैम कुक को चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर सैम करन ने 5 गेंदों पर 32 रन ठोके. इस तरह उन्होंने द हंड्रेड इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम कुक और सैम करन

Story Highlights:

सैम कुक की बुरी पिटाई हुई

कुक को 5 गेंदों पर 32 रन पड़े

ट्रेंट रॉकेट्स के पेसर सैम कुक ने द मेंस हंड्रेड इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सैम करन ने उन्हें द ओवल के मैदान पर ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए एक ओवर में 32 रन ठोक दिए. जानकारी के लिए बता दें कि द हंड्रेड में एक ओवर 5 गेंदें की होती हैं. 40 गेंदों पर टीम को 102 रन की जरूरत थी. अंत में फिर 30 गेंदों पर सिर्फ 51 रन ही चाहिए थे. लेकिन तभी सैम करन और जॉर्डन कॉक्स अलग रूप में आ गए. अंत में टीम ने 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

करन और कॉक्स ने पलटा मैच

बता दें कि मैच में हुए टाइम्ड आउट ने कॉक्स और करन का फायदा कराया और दोनों ने 5 गेंदों पर 19 रन बटोरे. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने इनविंसिबल्स के लिए पूरा मैच पलट दिया. अब कुक गेंदबाजी के लिए आए. कुक ने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की जो चौके के लिए चला गया. इसके बाद उन्होंने एक और वाइड फेंकी. अगली दो गेंदों पर उन्हें एक छक्का और एक चौका पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक और छक्का खाया लेकिन ये नो बॉल हो गई. 

'श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को छोड़ने का मतलब है...', न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर कही जोरदार बात

नो बॉल के लिए दो रन मिले. अब तक दो गेंदों पर कुक को 24 रन पड़ चुके थे. फ्री हिट पर भी उन्हें छक्का पड़ा. अंत में दाहिने हाथ के पेसर को फाइनल दो गेंदों पर दो रन पड़े. इस तरह उन्होंने 32 रन खाए. इस ओवर ने इनविंसिबल्स को ड्राइवर सीट पर बिठा दिया. करन ने फिर जॉर्ज लिंडे के ओवर में एक छक्का और एक चौका ठोका और अपना अर्धशतक पूरा किया.

बता दें कि रेहान अहमद ने फिर सैम करन को आउट किया. लेकिन इसके बावजूद भी इनविंसिबल्स पर कोई दबाव नहीं आ पाया और कॉक्स ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर रन बटोरे. कॉक्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को मैच में जीत दिला दी. बता दें कि एक समय मैच में इनविंसिबल्स को 40 गेंदों पर 102 रन की जरूरत थी लेकिन इनविंसिबल्स ने अंत में 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share