इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद सिराज को मिला खास तोहफा, करियर में पहली बार तेज गेंदबाज के साथ हुआ ऐसा

मोहम्मद सिराज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है. सिराज ने सभी का धन्यवाद किया है. सिराज ने कहा कि इंग्लैंड में किया गया ये प्रदर्शन वो हमेशा याद रखेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड क्रिकेट से बात करते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है

सिराज ने कहा कि इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन यादगार था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खास तोहफा मिला है. साल 2025 एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में धमाका करने के बाद आईसीसी ने उन्हें ये तोहफा दिया है. पूरी सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जहां अंत में सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई थी. सिराज को अगस्त के महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है.

मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट लिए थे. लेकिन असली कमाल गेंदबाज का तब दिखा जब उन्होंने ओवल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. स्टार पेसर ने मैच में कुल 9 विकेट लिए. इसमें दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को अंत में 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी थी.

UAE vs Oman, Asia cup 2025: ओमान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूएई को मोहम्मद वसीम से उम्मीदें, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सिराज का रिकॉर्ड

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में पहली बार ये अवॉर्ड जीता है. वहीं वो ऐसा करने वाले 9वें भारतीय बने हैं. इससे पहले ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह इस खिताब पर कब्जा कर चुके हैं. बता दें कि गिल ने ये अवॉर्ड 4 बार जीता है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. बुमराह और अय्यर ने दो बार ये खिताब जीता है. भारत के अब तक कुल 9 विजेता हैं जबकि बाकी किसी और देश के खिलाड़ियों ने 6 से ज्यादा अवॉर्ड नहीं जीते हैं.

सिराज का रिएक्शन

सिराज ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि, मेरे लिए ये सम्मान की बात है. एंडरसन- तेंदलुकर सीरीज एक यादगार सीरीज थी. इस सीरीज में काफी रोमांचक टक्कर हुई. ऐसे में मुझे गर्व हो रहा है कि मैंने अपनी गेंदबाजी से अहम योगदान दिया. अपने घरेलू मैदान पर एक शानदार बल्लेबाजी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल था, लेकिन इसने मुझमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाने में मदद की.

सिराज ने आगे बताया कि, "यह पुरस्कार उतना ही मेरी टीम और सहयोगी स्टाफ का है, जितना मेरा, क्योंकि उनके निरंतर प्रोत्साहन और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ाया. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और जब भी भारत की जर्सी पहनूंगा, अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.''

IND vs PAK: भारतीय टीम के हाथ न मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी को हटाने के लिए ICC से की शिकायत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share