करुण नायर को BCCI ने दिया तगड़ा झटका, बल्‍लेबाज का कमबैक रुका, अब नहीं खेल पाएंगे बड़ा टूर्नामेंट

करुण नायर को बीसीसीआई की तरफ से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिली है, जिस वजह से वह केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

करुण नायर को इंग्‍लैंड दौरे पर चोट लगी थी.

नायर की उंगली के फैक्‍चर हुआ था.

करुण नायर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में बड़ी रुकावट आ गई है. मैसूर वॉरियर्स के इस स्टार खिलाड़ी को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने फिटनेस क्लियरेंस देने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से वह अब केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 33 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. गेंद लगने से उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसे ठीक होने में उम्मीद से ज़्यादा समय लगा.

ऑस्ट्रेलिया के किस गेंदबाज के आगे राहुल द्रविड़ के छूट जाते थे पसीने, भारत के पूर्व हेड कोच ने अब खुद किया खुलासा

मैसूर वॉरियर्स ने नायर अपनी टीम में शामिल तो कर लिया था, लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिली. नायर टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए मैसूर गए थे, लेकिन जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की देखरेख में रिहैब जारी रखने के लिए बेंगलुरु लौट आए. उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल टीम की अनुमति मिलने के बाद वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे.

महाराजा टी20 ट्रॉफी में नायर का प्रदर्शन

करुण नायर अब केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे, जिससे इस टूर्नामेंट की चमक थोड़ी फीकी हो गई है. वह टूर्नामेंट के स्‍टार बल्‍लेबाज थे. वह लगातार दो सीजन टॉप रन स्‍कोरर की लिस्‍ट में रहे. 2023 में उन्होंने 532 रन बनाए और 2024 में 560 रन बनाए, जिसमें प्रतियोगिता के इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी शामिल है. पिछले साल उन्होंने मैसूर वॉरियर्स को खिताब भी जिताया था.

नायर को काफी गलत समय पर झटका लगा. उन्‍होंने हाल में सात साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. हालांकि अपनी कमबैक सीरीज पर वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने आठ पारियों में 205 रन बनाए, जिसमें द ओवल में एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है. सिर्फ मैसूर वॉरियर्स को ही उनकी कमी महसूस नहीं हो रही है. सेंट्रल जोन को भी दलीप ट्रॉफी में उनकी कमी खलेगी, जहाँ नायर से मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी.

रिटायरमेंट के बाद राहुल द्रविड़ ने कैसे लिया कोच बनने का फैसला, दिग्गज का खुलासा, बोले- कपिल देव ने....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share