IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुआ बॉडी बिल्डर अफगान सुपर स्टार, पहली बार हुई आईपीएल में एंट्री, मिचेल मार्श की ली जगह

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है.

Profile

Shakti Shekhawat

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही है.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही है.

Highlights:

मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हुए.

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन जूझ रही है.

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 स्क्वॉड में बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद इस फ्रेंचाइज ने अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शामिल किया है. वे 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर दिल्ली का हिस्सा बने हैं. नईब पहली बार आईपीएल में आए हैं. मार्श हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. वे 12 अप्रैल को ही घर चले गए थे और फिर वहां से वापस नहीं आए. मार्श ने इस सीजन दिल्ली के लिए चार मैच खेले थे लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. वे कुल 61 रन बना सके और एक विकेट उनके नाम रहा.

 

नईब की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 82 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं. टी20 क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट 131.44 की है. 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेसर हैं. बॉलिंग में उन्होंने इस फॉर्मेट में 70 विकेट लिए हैं जो 8.23 की इकॉनमी से आए हैं. वे कई बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने थे लेकिन कभी किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. नईब ने अफगानिस्तान की कप्तानी भी संभाली है. 2019 वर्ल्ड कप में असगर अफगान की जगह वे ही कप्तान थे. हालांकि नईब की कप्तानी में अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका था.

 

 

बॉडीबिल्डिंग के दीवाने हैं नईब

 

नईब क्रिकेट में आने से पहले बॉडीबिल्डिंग किया करते थे. आर्नोल्ड श्वार्जनेगर को वे अपना आदर्श मानते हैं. वे जब विकेट लेते हैं तब डोले दिखाकर जश्न मनाते हैं. नईब के आने से आईपीएल 2024 में अफगानिस्तान के नौ खिलाड़ी हो गए हैं. उनसे पहले राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई व नूर अहमद (गुजरात टाइटंस), रहमानुल्लाह गुरबाज व अल्लाह गजनफर (कोलकाता नाइट राइडर्स), नवीन उल हक (लखनऊ सुपर जायंट्स), फजलहक फारुकी (सनराइजर्स हैदराबाद), मोहम्मद नबी (मुंबई इंडियंस) आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं.

 

दिल्ली अभी अंक तलिका में छठे नंबर पर है. उसने नौ मैच खेले हैं और चार जीते हैं जिससे उसके पास आठ अंक हैं. 

 

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन से डरा यह भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 में रन बनाना भूला, कोच बोले- खौफनाक...
IPL 2024: पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, शिखर धवन अभी भी रहेंगे इतने मैचों से बाहर, कोच ने दी बड़ी अपडेट
SRH vs RCB: विराट कोहली ने ठोक दिए 4000 रन, 10 IPL सीजन में वो किया जो अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share