मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - कोई नहीं सिखा सकता, अब तो धोनी भी मदद...

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की लगातार हार से परेशान होकर बिखरे हार्दिक पंड्या ने कहा कि इसमें धोनी भी नहीं मदद कर सकते.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 में एक मैच में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या और रन भागते महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2024 में एक मैच में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या और रन भागते महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या मुंबई की कप्तानी पर बिखरे

IPL 2024, Hardik Pandya : धोनी का नाम लेकर हार्दिक पंड्या ने बयां किया दर्द

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस में एक बड़ा बदलाव हुआ. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने गुजरात को आईपीएल 2022 सीजन में ट्रॉफी जिताने वाले हार्दिक पंडया को अपने खेमे में ना सिर्फ ट्रेड के जरिए शामिल किया. बल्कि रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर उन्हें टीम का नया कप्तान भी बनाया. हालांकि जिस दिन मुंबई ने हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया. उसके बाद से लेकर फैंस में गुस्सा जाहिर रहा और जब हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान पहली बार मैदान में उतरे तो फैन ने उन्हें बूइंग करना शुरू कर दिया. हार्दिक पंड्या के साथ फैंस का बुरा व्यवहार चलता रहा और मुंबई की टीम आईपीएल 2024 सीजन में नीचे जाती गई. जिस पर अब हार्दिक पंड्या को महेंद्र सिंह धोनी की याद आई और उन्होंने दिल की बात कह डाली.

 

हार्दिक पंड्या को आई धोनी की याद

 

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआती तीनो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से ही मुंबई की टीम फिर दमदार तरीके से वापसी नहीं कर सकी. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम अभी तक ग्यारह मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर सकी है और सबसे निचले दसवें पायदान पर काबिज है. जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

 

आईपीएल के दौरान गलतियों से सीखना एक अलग तरह का अनुभव है. इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी आप सीखते हैं, वैसा कोई भी आपका करीबी यहां तक कि आपका आदर्श व्यक्ति भी नहीं सिखा सकता है. अब इस मामले में माही भाई भी मदद नहीं कर सकते हैं. मैं हमेशा से वह शख्स रहा हूं, जो जिम्मेदारी उठाना चाहता है और मेरा मानना है कि जब आप जिम्मेदारी लेते हैं तो चीजें आपको हो जाती हैं. मैं हमेशा गलतियों से सीखना चाहता हूं.

 

हार्दिक पंड्या का फ्लॉप प्रदर्शन 


वहीं हार्दिक पंड्या जहां बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए पहले सीजन में असफल साबित हुए हैं. जबकि बतौर खिलाड़ी भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. हार्दिक पंड्या ने 11 मैचों में सिर्फ 198 रन बनाए तो उनके नाम गेंदबाज में सिर्फ आठ विकेट ही दर्ज हैं. ये भी एक कारण है कि मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है और वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. हार्दिक को जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में उपकप्तान का रोल दिया गया तो इस पर फैंस ने काफी नाराजगी जताई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 की नीलामी से पहले रोहित शर्मा को पूर्व विकेटकीपर ने चेताया, कहा - मुंबई के लिए आपको...

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : विराट कोहली के लिए अभी से जाल बुन रहा पाकिस्तान, बाबर आजम ने कहा - उनके खिलाफ प्लानिंग…

गौतम गंभीर KKR में कैसे निभा रहे हैं मास्टरमाइंड का रोल, LSG पर जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा - ड्रेसिंग रूम में वो हमसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share