हार्दिक पंड्या का वर्ल्ड कप इंजरी पर दर्दनाक खुलासा, टीम को बोला 5 दिन में आऊंगा, टखने पर 3 अलग-अलग जगह इंजेक्शन लिए, खून निकलवाया लेकिन...

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में इंजरी के बाद अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. उन्होंने अब दर्दनाक चोट पर खुलासे किए.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी.

हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी.

Highlights:

हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

हार्दिक पंड्या टखने की चोट की चलते तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाए.

हार्दिक पंड्या टखने में चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में यह इंजरी हुई थी और इसकी वजह से वह तीन महीने के लिए खेल के मैदान से दूर हो गए. हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2024 खेलते नज़र आएंगे और यहां पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उन्होंने अब टखने की चोट को लेकर खुलासा किया है. हार्दिक ने बताया कि किस तरह के दर्दनाक अनुभवों से उन्हें गुजरना पड़ा. उन्होंने वर्ल्ड कप में वापसी के लिए पूरी कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि वे भारत के लिए वर्ल्ड कप में पूरा नहीं खेल सके.

 

हार्दिक ने कहा कि उन्हें जब इंजरी हुई तो पता चला कि वे 25 दिन तक नहीं खेल पाएंगे. इससे पूरा वर्ल्ड कप उनके हाथ से निकल जाएगा. लेकिन जब वे जा रहे थे तब टीम से कहकर गए कि पांच दिन में लौट आएंगे. हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

मैं ऐसा क्रिकेटर हूं जो कभी दो-तीन महीने पहले शुरू नहीं करता. मैं एक साल पहले लग जाता हूं. इस वर्ल्ड कप के लिए मैंने एक-डेढ़ साल पहले तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन मेरी इंजरी अचानक हुई. बहुत कम लोगों को पता है कि मेरी इंजरी एक्सटेंड हुई. जब मुझे चोट लगी तब वह केवल 25 दिन की थी लेकिन उससे वर्ल्ड कप मिस हो रहा था. लेकिन मैंने वापस आने के लिए जोर लगाया. जब मैं जा रहा था तो कहकर गया कि पांच दिन में वापस आ जाऊंगा. मैंने तीन अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन लगवाए. सूजन बढ़ गई थी तो मुझे खून निकलवाना पड़ा. मैं हार नहीं मानना चाहता था. मैं टीम के लिए पूरी कोशिश करना चाहता था.

 

हार्दिक बोले- वर्ल्ड कप पूरा नहीं करने का रहेगा दर्द

 

हार्दिक ने कहा कि टीम में वापसी के लिए उन्होंने कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस वजह से उनकी चोट लंबी हो गई. उन्होंने बताया,

 

मैं जानता था कि अगर मैंने ज्यादा कोशिश की तो मेरी चोट और बिगड़ सकती है. लेकिन यह कोई जवाब नहीं था. अगर एक फीसदी चांस भी है तो मैं टीम के पास वापस जाऊंगा. मैं खुद को पुश कर रहा था तो मेरी इंजरी को ठीक होने में तीन महीने लग गए क्योंकि वह फिर से उभर आई. मैं चल नहीं पा रहा था लेकिन दौड़ने की कोशिश कर रहा था. 10 दिन तक मैंने दर्दनिवारक दवाएं लेते हुए खुद को पुश किया ताकि टीम के पास जा सकूं. मेरे लिए देश के लिए खेलने से बड़ा कुछ नहीं है. मेरे लिए यह वर्ल्ड कप बच्चे की तरह था और मैं उसके लिए जाना चाहता था. हम जीतते या नहीं जीतते लेकिन मैं जाना चाहता था. लेकिन मैं मिस कर गया और यह हमेशा मेरे दिल पर भारी रहेगा. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: आशीष नेहरा का हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर धमाकेदार खुलासा, बोले- मैंने उसे नहीं रोका क्योंकि...
बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या को IPL 2024 से पहले तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का स्‍टार गेंदबाज हुआ चोटिल
बड़ी खबर: IPL 2024 से ठीक 4 दिन पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर, आशीष नेहरा ने किया कंफर्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share