Sunil Narine Secret: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन ने कमाल का प्रदर्शन किया. ये बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में है. केकेआर के सुनील नरेन ने अब मैच के बाद बड़ा बयान दे दिया है. सुनील नरेन ने आखिरकार उस सीक्रेट का खुलासा कर दिया है कि कैसे वो टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन ठोके. इस पारी ने केकेआर को तो जीत दिलाई ही. इसके अलावा नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला. बता दें कि नरेन अब विरोधी टीम के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सपोर्ट स्टाफ का काफी समर्थन है
नरेन को जब से ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है उन्होंने इसे अपने हाथ से जाने नहीं दिया है. नरेन की खतरनाक बल्लेबाजी का ये आलम है कि इस बल्लेबाज ने सीजन में खेले गए 11 मैचों में कुल 461 रन ठोक दिए हैं. यानी की केकेआर की जीत में सबसे अहम योगदान नरेन की ही है. अपनी सफलता को लेकर नरेन ने सपोर्ट स्टाफ और बैकरूम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
मैच के बाद नरेन से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है समर्थन और वो मुझे सपोर्ट स्टाफ से मिलता है. मुझे लगता है कि आपको अपनी ताकत की पहचान करनी होती है. कई बार ये काम करता है और कई बार नहीं.
बता दें कि बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी नरेन वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर कमाल कर रहे हैं. चक्रवर्ती ने 16 तो नरेन ने 14 विकेट हासिल कर लिए हैं. नरेन ने केकेआर के टैलेंट पर बात की और कहा कि फिलहाल हमारे लिए अच्छा चल रहा है. वरुण विकेट ले रहे हैं जिससे मेरा काम आसान हो जा रहा है. वो काफी मेहनती हैं. उन्हें खेलना काफी पसंद है चाहे कैसे भी स्थिति क्यों न हो. वो हमेशा चैलेंज के लिए खड़े रहते हैं.
बता दें कि केकेआर ने सीजन की 8वीं जीत हासिल कर ली है. ऐसे में टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पायदान पर पहुंच गई है. नरेन ने पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए. नरेन का अब पूरा फोकस मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर होने वाले मुकाबले को लेकर है.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये