गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार के बाद सजा मिली है. आईपीएल 2024 के 7वें मैच में गुजरात और चेन्नई की टीम आमने-सामने थी, जहां गुजरात को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टाइटंस के कप्तान गिल को सजा मिली है. गुजरात टाइटंस के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का फाइन लगा है. इतना ही नहीं इसी के साथ उन पर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत गुजरात टाइटंस की स्लो ओवर से संबंधित इस सीजन की ये पहली गलती है. इसी वजह से कप्तान पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा है, मगर इस फाइन ने गिल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. अगर उनकी टीम लीग में आगे यही गलती दोहराती है तो कप्तान पर गाज गिर सकती है. उन पर भारी भरकम फाइन के साथ बैन लग सकता है.
क्या है स्लो ओवर रेट का निमय?
आईपीएल के नियम के अनुसार पहली बार गलती करने पर गेंदबाजी वाली टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है. अगर गुजरात टाइटंस इस सीजन दूसरी बार इस गलती को दोहराती है तो कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगेगा. साथ ही टीम के बाकी प्लेयर्स पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगेगा.
गिल पर बैन का खतरा
एक सीजन में तीसरी बार इसी गलती को करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगता है. साथ ही एक मैच का बैन भी लगाया जाता है. इतना ही नहीं टीम के बाकी प्लेयर्स पर 12-12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है. यानी अगर टाइटंस पर स्लो ओवर रेट के चलते दो बार और फाइन लगता है गिल एक मैच के लिए बैन हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं