टीम इंडिया के पूर्व बैटर अंबाती रायडू ने आईपीएल में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. हार्दिक पंड्या ने जब से मुंबई इंडियंस की बागडोर संभाली है तब से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि मुंबई इंडियंस के साथ उनका ये आखिरी सीजन है और अगले साल ये खिलाड़ी किसी और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकता है. वहीं कुछ का कहना है कि रोहित शर्मा चेन्नई या फिर आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं. रोहित शर्मा को भले ही मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी से हटा दिया है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वो अभी भी टीम के कप्तान हैं.
ADVERTISEMENT
यानी की आईपीएल में वो भले ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. बता दें कि वो रोहित शर्मा ही हैं जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा यानी की 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पहली बार साल 2013 में खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद टीम साल 2015, 2017, 2019 और 2020 सीजन में चैंपियन बनी थी.
क्या आरसीबी में जाएंगे रोहित शर्मा?
लेकिन इन सबके बीच अब अंबाती रायडू ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में जब एक रिपोर्टर ने रायडू से रोहित के भविष्य को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता कि आरसीबी को रोहित की जरूरत है या नहीं. वहीं उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि मुझे लगता है आप लोगों को हेडलाइन की जरूरत है. बता दें कि रायडू ने हाल ही में कहा था कि रोहित आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की भी कप्तानी कर सकते हैं. धोनी ने इसी सीजन फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ी है.
बता दें कि एमएस धोनी ने अब अपनी टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है. वहीं हार्दिक पंड्या ने जब से मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली है तब से उन्हें लगातार ट्रोल होना पड़ रहा है. पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार मिली और चौथे मुकाबले में जाकर टीम को जीत मिली.
सबकुछ है रोहित पर निर्भर: रायडू
रायडू ने आगे कहा कि दिन के अंत में सबकुछ रोहित पर निर्भर करता है. वो जहां भी चाहते हैं वहां जा सकते हैं. हर टीम चाहती है कि रोहित उनकी टीम के कप्तान बनें. मुझे पूरे उम्मीद है कि वो जिस भी टीम में जाएंगे वो टीम उनके साथ अच्छा बर्ताव करेगी और जो मुंबई ने किया है वो उनके साथ नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?