IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

LSG vs CSK, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद दोनों टीमों के कप्‍तानों पर भारी जुर्माना लगा है.

Profile

किरण सिंह

ऋतुराज गायकवाड़ (बाएं) और केएल राहुल (दाएं) पर फाइन

ऋतुराज गायकवाड़ (बाएं) और केएल राहुल (दाएं) पर फाइन

Highlights:

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी जुर्माना

IPL 2024: आईपीएल के 34वें मुकाबले में आमने सामने थे दोनों कप्‍तान

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला गया, जहां केएल राहुल की लखनऊ ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्‍नई को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्‍तानों पर बराबर की गाज गिरी. दोनों ही कप्‍तानों को बराबर की सजा मिली. इस सीजन में ये ऐसा पहला मुकाबला रहा, जहां दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा मिली है.

 

गायकवाड़ और केएल राहुल दोनों की टीमें तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई. जिस वजह से दोनों कप्‍तानों को सजा मिली. बीसीसीआई ने दोनों पर 12-12 लाख रुपये का फाइन लगाया है. हालांकि दोनों टीमों की इस सीजन की पहली स्‍लो ओवर रेट की गलती है. इसी वजह से बोर्ड ने कप्‍तानों पर 12  लाख का फाइन लगाया. इस गलती को दोहराने पर कप्‍तान के साथ टीम के बाकी मेंबर्स पर भी फाइन लग सकता है. वहीं तीसरी बार गलती करने पर फाइन बढ़ने के साथ कप्‍तान पर एक मैच का बैन लग जाएगा. 


दोनों कप्‍तानों की पहली गलती

बीसीसीआई ने बयान जारी कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ पर स्‍लो ओवर रेट के कारण फाइन लगाया गया है. आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन की ये पहली गलती है. केएल राहुल पर उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद जुर्माना लगा. चेन्‍नई के खिलाफ राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई थी. वो प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. क्विंटन डि कॉक के साक उन्‍होंने 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. वहीं दूसरी तरफ उनके विपक्षी कप्‍तान गायकवाड़ को हार के बाद बोर्ड ने झटका दे दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

एमएस धोनी को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केएल राहुल, CSK vs LSG मुकाबले में बने आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड

David Warner Injury Update : हैदराबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर खेलेंगे या नहीं ? दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी अपडेट

LSG vs CSK : हार्दिक पंड्या की मुंबई को हराने के बाद CSK के ड्रेसिंग रूम में बदल गया सबकुछ, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद उगला बड़ा सच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share