IPL 2024: मलिंगा ने दो सेकंड में अर्जुन तेंदुलकर समेत बाकी गेंदबाजों को पढ़ाया पाठ, RCB के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन में क्यों मचा हल्‍ला? Video

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग कर रहे थे, इस दौरान गेंदबाज स्‍टंप को हिट करने के लिए संघर्ष करते नजर आए. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

प्रैक्टिस सेशन के दौरान लसिथ मलिंगा

प्रैक्टिस सेशन के दौरान लसिथ मलिंगा

Story Highlights:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगली चुनौती

IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले मुंबई ने बहाया पसीना

जीत की पटरी पर लौटी मुंबई इंडियंस 11 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया. इस सेशन के दौरान लसिथ मलिंगा को देखकर हल्‍ला मच गया. हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी. मुंबई के गेंदबाज भी उन्‍हें देखते ही रह गए. जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच मलिंगा अर्जुन तेंदुलकर समेत बाकी गेंदबाजों को पाठ पढ़ाते हुए नजर आए. 

 

दरअसल ट्रेनिंग सेशन के दौरान अर्जुन और उनके साथी गेंदबाजों को टारगेट को हिट करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. वो स्‍टंप को हिट नहीं कर पाए रहे थे. ऐसे में मलिंगा ने उन्‍हें दो सेकंड के अंदर ही बता दिया कि किस लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी करने से टारगेट का हिट किया जा सकता है. जब अर्जुन और बाकी के गेंदबाज स्‍टंप को हिट करने में फ्लॉप हो गए, तब दिग्‍गज गेंदबाज मलिंगा ने गेंद ली और ज्‍यादा कोशिश किए बगैर ही आसानी से स्‍टंप को हिट कर दिया. गेंदबाज उन्‍हें देखते ही रह गए. 40 साल की उम्र में मलिंगा की कमाल की गेंदबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस उन्‍हें मुंबई इंडियंस के बाकी गेंदबाजों से बेहतर बता रहे हैं.

 

 

मुंबई इंडियंस का सफर


आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है. चार मैचों में उसे एक ही जीत मिली है. मुंबई ने वानखेड़े स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर अपना खाता खोला था. नए कप्‍तान की अगुआई में मुंबई की शुरुआत काफी धीमी हुई.  फ्रेंचाइजी से ऑक्‍शन से पहले हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्‍तान बनाया था, मगर पंड्या अभी तक अपनी कप्‍तानी से प्रभावित नहीं कर पाए. 

 

ये भी पढ़ें:

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर? रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share