IPL 2024, LSG vs DC : आईपीएल 2024 सीजन का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना मैदान में खेला जाएगा. इस सीजन पहली बार ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम लखनऊ का सामना उसके घरेलू मैदान में करेगी. जबकि लखनऊ की टीम घर में अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए दिल्ली का अदब से स्वागत करना चाहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कब, कहां और किस चैनल व एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के सामने पहली जीत हासिल करना चाहेगी लखनऊ
आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ की टीम घर में अभी तक दो मुकाबले खेली और दोनों में उसने दमदार जीत हासिल की है. जिससे केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स घर में दिल्ली के सामने दबदबा बनाए रखना चाहेगी. वहीं मुंबई से उसके घर में हारने के बाद दिल्ली की टीम अब लखनऊ के सामने उसके घर में जीत दर्ज करना चाहेगी. दिल्ली की टीम अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है जबकि उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं लखनऊ और दिल्ली के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन मैच खेले गए और तीनों में दिल्ली ने जीत हासिल की है. इस लिहाज से लखनऊ की टीम आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 20244 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच 12 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2024 मैच की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा, यश धुल, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ हॉप, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें :-