MI vs RCB IPL 2024: हार्दिक पंड्या vs विराट कोहली की टक्‍कर, जानें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का Head to Head Record और LIVE streaming की डिटेल्‍स

MI vs RCB, IPL 2024: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीम आईपीएल के 17वें सीजन में खराब फॉर्म में जूझ रही है. दोनों अभी तक सिर्फ एक- एक ही मुकाबला जीत पाई.

Profile

किरण सिंह

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला

Highlights:

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला

IPL 2024 : आईपीएल में दोनों के बीच खेले गए 34 मुकाबले

आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के बीच टक्‍कर होगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम वानखेड़े के मैदान पर टकराएगी. दोनों ही टीमें इस सीजन खराब स्थिति में थे. मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीतक‍र खाता खोला था. वहीं आरसीबी की टीम ने भी 5 मैचों में एक ही जीत हासिल की. आरसीबी ने पिछला मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों 6 विकेट से गंवा दिया था. हालांकि आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली इस वक्‍त जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्‍टेज टक्‍कर की उम्‍मीद की जा रही है.

 

MI vs RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

आईपीएल इतिहास में मुंबई और बेंगलुरु की टीमें कुल 34 बार आमने सामने हुई है. जिसमें मुंबई का पलड़ा काफी भारी है. मुंबई का बेंगलुरु के खिलाफ हमेशा दबदबा रहा. उसने 34 में से कुल 20 मुकाबले जीते, जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच अपने नाम किए.  

 

मुंबई और बेंगलुरु का स्‍क्‍वॉड

 

मुंबई इंडियंस का स्‍क्‍वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्‍क्‍वॉड : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोड, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप. मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 25 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मैच कब खेला जाएगा?

 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मैच 11 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.

 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?

 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB)  मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर होगी.

 

ये भी पढ़ें:

'टीम बनाकर आपस में मैच खेलो और फिर...', लालू यादव किस मामले में खड़े हुए थे BCCI के खिलाफ, जानिए पूरी कहानी

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर? रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share