IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने गंवाई 'बादशाहत', दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों हार के बाद पॉइंट टेबल में फिसली, जानिए कौन बना नंबर वन

IPL 2024 Points Table: ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर फिसल गई है. 

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हरा दिया

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हरा दिया

Highlights:

IPL 2024 Points Table Update: कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप पर कब्जा

IPL 2024 Points Table: दिल्‍ली कैपिटल्‍स 7वें स्‍थान पर पहुंची

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2024 में पहली हार का स्‍वाद चखा दिया है. इसी के साथ चेन्‍नई की बादशाहत भी छिन गई है. दरअसल इस टक्‍कर से पहले तक एमएस धोनी से सजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का पॉइंट टेबल में टॉप पर कब्‍जा बरकरार था. शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर चेन्‍नई पॉइंट टेबल में नंबर वन बनी हुई थी, मगर दिल्‍ली के हाथों 20 रन की हार के बाद वो नंबर वन से फिसलकर दूसरे स्‍थान पर आ गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे से पहले स्‍थान पर पहुंच गई है.

 

ऋषभ पंत की दिल्‍ली ने इस सीजन की पहली जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में भी लंबी छलांग लगा ली. दिल्‍ली की टीम 9वें स्‍थान से सीधे सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है. बीते दिन गुजरात टाइटंस ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. हार के बाद हैदराबाद की टीम चौथे से 5वें स्‍थान पर फिसल गई. जबकि गुजरात की टीम 8वें से सीधे चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है. 
 

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल का हाल (IPL 2024 Points Table) :- 

स्थान टीम मैच जीत हार 

 

अंक 

नेट रन रेट 
1केकेआर2204+1.047
2चेन्‍नई सुपर किंग्‍स32140.976
3राजस्थान रॉयल्स 2204+0.800
  4 गुजरात   3  2 1  4-0.738
5सनराइजर्स हैदराबाद 31220.204
 6लखनऊ सुपर जायंट्स  2  11  2  0.025
  7दिल्ली कैपिटल्स  3  12  2-0.016
8पंजाब किंग्स 3122-0.337
9आरसीबी 3122-0.711
10मुंबई इंडियंस 2020-0.925

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: ऋषभ पंत को CSK के खिलाफ जीत के बाद मिली सजा, बैन से बचने के अब सिर्फ दो मौके बचे, जानिए पूरा मामला

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद भी चिंतित नहीं चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, कहा - पहली दो जीत के बाद...

IPL 2024, DC vs CSK : ऋषभ पंत की फिफ्टी और कहर गेंदबाजी से दिल्ली ने चखा पहली जीत का स्वाद, धोनी की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई को 20 रन से मिली हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share