आईपीएल का 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने अगले पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. इस सीजन में प्लेयर्स की नजर दमदार प्रदर्शन करके अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अपनी डिमांड को बढ़ाने पर भी है. इस साल के आखिर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें हर टीम की तस्वीर बदल जाएगी, मगर इस मेगा ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स शायद ही नजर आए. ऐसा उस नियम के कारण हो सकता है, जिसे बीसीसीआई बदलने पर विचार कर रही है.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई साल के आखिर में होने वाले मेगा ऑक्शन में रिटेन प्लेयर्स की संख्या को बढ़ाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजियों की तरफ से बीसीसीआई को ऐसी सलाह मिली है. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों के मालिकों को अहमदाबाद में मीटिंग के लिए न्यौता भेजा है. एक सूत्र का कहना है-
चीजें अभी शुरुआती स्टेज पर हैं. बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए विचार मांग रहा है. प्लेयर रिटेंशन एक अहम मुद्दा है. एक अनौपचारिक चर्चा में ज्यादातर फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले 8 प्लेयर्स रिटेन करने के पक्ष में हैं.
चार प्लेयर्स रिटेन करने का नियम
पिछले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को चार प्लेयर्स रिटेन करने की अनुमति गई थी और एक प्लेयर को वो राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने अपने साथ जोड़ सकते थे. इससे फ्रेंचाइजियों को कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन करने की गुंजाइश रहती थी, जिसमें दो विदेशी प्लेयर्स होने चाहिए थे. ज्यादातर फ्रेंचाइजियों को लगता है कि टीम के संयोजन में निरंतरता जरूरी है. फ्रेंचाइजियों को लगता है कि कोर टीम को बार-बार तोड़ने का कोई मतलब नहीं है. पिछले मेगा ऑक्शन में कई टीमों को परेशानी भी झेलनी पड़ी थी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है.
दिल्ली कैपिटल्स को हुआ था नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स पर ज्यादा असर पड़ा था. कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली थी, जिसने 2020 में फाइनल में जगह बनाई, मगर फिर मेगा ऑक्शन में चार प्लेयर्स को रिटेन करने के नियम के चलते कैपिटल्स को अपने काफी प्लेयर्स को खोना पड़ा. सोर्स का कहना है कि इस नियम का विरोध भी हो सकता है, क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए ऑक्शन में प्लेयर्स का बड़ा पूल चाहती हैं. बड़े नाम चाहती हैं. लीग में 10 टीमें हैं और अब रिटेन प्लेयर्स की संख्या बढ़ती है तो बड़े प्लेयर्स का पूल बहुत छोटा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, PBKS vs SRH के मैच में बने नए कीर्तिमान
PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार जीत के बाद बोल गए कड़वी बात, फीकी मुस्कान से बोले- गेंदबाजों के लिए...
ADVERTISEMENT