KKR vs SRH Qualifier 1 : लीग स्टेज की समाप्ति के बाद आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगा. 21 मई को पहले क्वालिफायर मैच में केकेआर और हैदराबाद की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत हासिल करके फाइनल में जाना चाहेंगी. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर मुकाबले में बारिश आती है, तो जीत-हार का फैसला कैसे होगा. रिजर्व डे को लेकर भी क्या व्यवस्था की गई है? अगर मैच ही नहीं हो पाता है, तो कौन जीतेगा? इन सभी सवालों के जवाब सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
प्लेऑफ के लिए अतिरिक्त 120 मिनट
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के लिए अलग नियम बनाए गए हैं. प्लेऑफ के चार मैचों (क्वालिफायर1 और 2, एलिमिनेटर व फाइनल) के लिए नियम 13.7.3 के तहत 120 मिनट के एक्सट्रा टाइम की व्यवस्था की गई है. इसका मतलब यह है कि अगर मैच में किसी भी वजह से देरी होती है, तो मैच को उसी दिन खत्म करने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त मिलेंगे. मान लीजिए शाम 7:30 बजे शुरु होने वाला मैच 9:30 भी शुरु होता है, तो भी ओवर नहीं काटे जाएंगे और पूरे 20 ओवर का मैच होगा.
अगर मैच हुआ ही नहीं तो?
अगर मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुल जाता है तो ऐसे में पॉइंट टेबल में ऊपर की टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. इस स्थिति में, अगर पहला क्वालिफायर धुल जाता है, तो केकेआर फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वो पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर थी.
अहमदाबाद में कैसा है मौसम ?
केकेआर और हैदराबाद के बीच मैच के लिहाज से अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौसम की बात करें, तो मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में हीटवेव जारी रहेगी और इस पूरे हफ्ते में बारिश की गुंजाइश ना के बराबर है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 21 मई को ही फैंस पूरा मैच देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें :-