Kohli- Gavaskar: विराट कोहली के समर्थन में उतरे वसीम अकरम, सुनील गावस्कर को सुनाई खरी- खोटी, कहा- बिना किसी कारण के...

Kohli- Gavaskar: विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है जिसपर अब वसीम अकरम ने कोहली का बचाव किया है और कहा है कि उस खिलाड़ी को लेकर सवाल नहीं उठा सकते.

Profile

Neeraj Singh

सुनील गावस्कर, मैदान पर विराट कोहली, शो के दौरान वसीम अकरम

सुनील गावस्कर, मैदान पर विराट कोहली, शो के दौरान वसीम अकरम

Highlights:

Kohli- Gavaskar: विराट कोहली ने अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर करारा जवाब दिया था

Kohli- Gavaskar: ऐसे में सुनील गावस्कर ने अब विराट कोहली पर टिप्पणी की है

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम कोहली के बचाव में उतर आए हैं. कोहली ने खुद पिछले हफ्ते अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था और कहा था कि जो लोग उनकी स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं वे वही लोग हैं जो इस चीज के बारे में बात करना पसंद करते हैं और यह सब बाहरी शोर है.

 

विराट ने दिया था कमेंटेटर्स को जवाब


विराट ने मैच के बाद कहा था कि,  "मेरे लिए, यह टीम के लिए मैच जीतने के बारे में है और यही एक कारण है कि आपने इसे 15 सालों तक किया है. आपने इसे दिन-ब-दिन किया है. आपने अपनी टीमों के लिए गेम जीते हैं. आरसीबी स्टार ने कहा था कि, ''मुझे पूरा यकीन नहीं है कि अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं हैं, तो बॉक्स से बैठकर खेल के बारे में बात करें.''

 

गावस्कर ने दिया जवाब


हालांकि, शनिवार को महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली की टिप्पणियों पर निशाना साधा और कहा कि कोहली की आलोचना स्पिनरों के खिलाफ उनके स्ट्राइक रेट पर आधारित थी और कमेंटेटर्स का खिलाड़ियों के खिलाफ कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है और वे जो करते हैं वह सब काम का हिस्सा है. लेकिन अकरम का मानना है कि कोहली को निशाना बनाकर की गई आलोचना गलत है.

 

अकरम ने किया समर्थन


स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए अकरम ने कहा कि "अगर कोई बल्लेबाज 150 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बना रहा है, तो यह ठीक है. अगर टीम जीत रही होती, तो आलोचना नहीं होती, लेकिन वे फिर से अंतिम स्थान पर हैं. जब कोहली कप्तान थे, तो दबाव था. अब, वह कप्तान नहीं हैं, फिर भी उन पर दबाव है.''

 

पाकिस्तान के दिग्गज ने कहा, "वह एक के बाद एक मैच में रन बना रहे हैं, लेकिन एक व्यक्ति आपको मैच नहीं जिता सकता. पूरी टीम को ऐसा करना होगा. बिना किसी कारण के उनकी आलोचना करना उचित नहीं है. "वह मैदान के अंदर और बाहर इस पीढ़ी के आदर्श हैं. चाहे वह फिटनेस हो, प्रदर्शन हो, निरंतरता हो, फॉलोअर्स हो, सोशल मीडिया हो, वह अविश्वसनीय हैं. वह अच्छी बातें करते हैं; वह नेचुरल बॉर्न लीडर और मैच विजेता हैं."

कोहली आईपीएल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होंने 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं, हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट पर आलोचकों ने सवाल उठाए हैं. कोहली को विशेष रूप से स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज को कोई परेशानी नहीं हुई जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 159 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में शानदार 70 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: 'शुभमन गिल को अभी काफी कुछ सीखना है', गुजरात के सबसे बड़े बल्लेबाज ने कप्तान पर उठाए सवाल, जानें मैच के बाद क्या कहा

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share