Kuldeep Yadav, LSG vs DC : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो विकेट चटकाए. इसके बाद कुलदीप यादव से दिल्ली धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन दिल्ली के खिलाफ वह पिछले तीन मैच नहीं खेल सके और अभी तक डगआउट में बैठे नजर आ रहे थे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में वापसी करते ही कुलदीप ने अपनी इंजरी पर बड़ी अपडेट दे डाली.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव ने अपनी इंजरी पर क्या कहा ?
कुलदीप यादव ने लखनऊ के खिलाफ मैच में वापसी करने के दौरान कहा,
मैं पहले मैच में ही चोटिल हो गया था और ग्रोइन में समस्या आ गई थी. हालांकि इसके बावजूद मैंने दूसरा मैच खेला लेकिन आगे समस्या ओर बढ़ गई. जिससे फिर मैंने रेस्ट लिया और अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. हमने पिछले कुछ मैचों में केकेआर वाले मैच को छोड़कर बाकी सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पहले दो मैच ही खेल सके थे कुलदीप
कुलदीप यादव की बात करें तो पंजाब के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए और इसके बाद दूसरे मैच में वह राजस्थान के सामने एक ही विकेट ले सके. जबकि इंजर्ड कुलदीप के खेलने के बावजूद दिल्ली की टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तीसरे मैच में दिल्ली ने चेन्नई को हराकर जीत का खाता खोला लेकिन फिर से केकेआर और मुंबई के सामने दिल्ली को हार मिली, इस तरह 5 मैचों में एक जीत हासिल करने वाली दिल्ली को अब कुलदीप यादव हर हाल में लखनऊ के सामने दूसरी जीत दिलाना चाहेंगे.
लखनऊ की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स की Playing XI :- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई हॉप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT