महेंद्र सिंह धोनी के 11 बयान जिन्होंने IPL में बवाल काट दिया, जिसने सुना वो हो गया लहालोट, क्या आपने पढ़े?

एमएस धोनी की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जो अपने जवाब और रेस्पॉन्स से माहौल बना देते हैं. करियर की शुरुआत से लेकर अब ढलान तक उनका रवैया एक सा रहा है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

महेंद्र सिंह धोनी के कई बयान यादगार रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के कई बयान यादगार रहे हैं.

Story Highlights:

एमएस धोनी शानदार क्रिकेट के साथ ही मजेदार जवाबों के लिए जाने जाते हैं.

एमएस धोनी के आईपीएल 2023 के दौरान कई जवाब वायरल हुए थे.

महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी आईपीएल के मैदान में डटे हुए हैं. यहां पर वे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है वे चाहेंगे कि चेन्नई को छठी बार चैंपियन बनाया जाएगा. लेकिन धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है. वे कई बार संन्यास के दावों को खारिज कर चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में उन्होंने अपने एक लाइन के जवाब से कई बार सस्पेंस बढ़ाया है.

 

एमएस धोनी के वन लाइनर और जवाब काफी सुर्खियां बटोरते हैं. उनके कोट काफी दिलचस्प होते हैं और इन्हें काफी शेयर किया जाता है. आईपीएल 2024 से पहले जानिए एमएस धोनी के कुछ चुटीले बयान जो उन्होंने आईपीएल के दौरान दिए.

 

उन्हें वाइड कम और नो बॉल तो बिल्कुल नहीं फेंकनी हैं. हम बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा गेंदें फेंक रहे हैं और इनमें कटौती करनी होगी नहीं तो वे नए कप्तान के तहत खेलेंगे.
(आईपीएल 2023. चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर्स के वाइड-नो बॉल फेंकने पर)

 

परिस्थिति के हिसाब से यह मेरे संन्यास का ऐलान करने का सबसे सही वक्त है. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे मिला है उससे आसान काम यह होगा कि यहां से हट जाऊं लेकिन मुश्किल काम यह होगा कि अगले नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करूं और अगले आईपीएल के लिए कोशिश करूं. यह मेरी तरफ से गिफ्ट होगा हालांकि शरीर के लिए आसान नहीं रहेगा. 
(आईपीएल 2023 जीतने के बाद संन्यास के सवाल पर)

 

उसके (अंबाती रायडू) टीम में रहते मैं कभी आईपीएल फेयर प्ले अवार्ड नहीं जीत सकता क्योंकि वह काफी जल्दी रिएक्ट करता है. लेकिन मैं उसे इसलिए याद रखूंगा कि उसने हमेशा अपना 100 फीसदी दिया.
(अंबाती रायडू के गुस्सैल स्वभाव पर)

 

अच्छा लगता है और मेरे हिसाब से दर्शक भी शानदार हैं. यह भी तथ्य है कि हमने पुराने स्टेडियम में खेलना शुरू किया था जो काफी गर्म और उमस भरा था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं. 
(चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम के बारे में)

 

मेरे गैराज में बाइक्स और कारें हैं, मैं हमेशा सभी को इस्तेमाल नहीं करता.
(आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हरभजन सिंह को नहीं खिलाने पर)

 

अगर मैं सभी को बता दूंगा कि क्या सीक्रेट है तब वे मुझे ऑक्शन में नहीं लेंगे. यह ट्रेड सीक्रेट है.
(सीएसके की कामयाबी के राज के बारे में पूछे जाने पर)

 

250 जीतने लायक स्कोर होता.
(आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 190 बनाने के बाद भी हारने पर)

 

यह आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल सीजन है.
(आईपीएल 2023 में जब डैनी मॉरिसन ने कहा कि अपने आखिरी सीजन को कैसे एन्जॉय कर रहे हैं.)

 

निश्चित रूप से नहीं. (डेफीनेटली नॉट)
(आईपीएल 2020 में जब डैनी मॉरिसन ने कहा क्या यह आखिरी आईपीएल मैच है?)

 

जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल लेते हैं तो आप समझ जाते हैं कि कभी भी 100 फीसदी फिट होकर नहीं खेले थे. 
(आईपीएल 2019 को चोट के साथ खेलने पर)

 

मुझे पता नहीं, मेरे पास आठ से नौ महीने सोचने के लिए हैं. दिसंबर के आसपास छोटा ऑक्शन है. इसलिए अभी से सिरदर्द क्यों लेना?
(आईपीएल 2023 में क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद)

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: 14 सीजन, 10 फाइनल, 5 खिताब... एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं आईपीएल के ये अद्भुत रिकॉर्ड
IPL में किसने लिया सबसे पहला विकेट, किसने ठोका पहला छक्का, सर्वप्रथम कब हुआ सुपर ओवर, जानें हर मामले में किस क्रिकेटर का नाम रहा सबसे आगे
IPL 2024 : RCB से पहले ये चार टीमें भी बदल चुकी हैं अपना नाम, दो की तो आईपीएल से ही हो गई थी छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share