CSK vs PBKS, MS Dhoni : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कंधे से इस भार को उतार दिया. जिसका असर उनकी बल्लेबाज में भी देखने को मिल रहा है और चेन्नई के लिए अंत में जब आठ से 10 गेंद बची होती है तब धोनी आकर बड़े-बड़े शॉट्स से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इस तरह चेन्नई के लिए जब धोनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो ऊपर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आ रहे हैं. इस पर धोनी के साथ साल 2011 वर्ल्ड कप भारत को जिताने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बेबाक बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,
चेन्नई का ये प्लान (आठ से 10 गेंद धोनी को खिलाना) है और उन्होंने धोनी को पूरी तरह से आजाद कर दिया है. हर अलग-अलग टीमों की अलग-अलग रणनीति होती है और सीएसके पिछले दो तीन साल से धोनी के साथ ऐसा करती आ रही है. अब जिम्मेदारियों से आजादी के चलते ही धोनी अंत में इम्पैक्ट डाल पा रहे हैं.
गौतम गंभीर ने आगे कहा,
जब आप 20 से 25 बॉल खेलते हैं तो आपके ऊपर जिम्मेदारी आ जाती है. लेकिन जब आठ से दस गेंद ही होती है तो आप मैदान में जाकर खुलकर शॉट्स खेलते हैं.
धोनी का धमाल
वहीं धोनी की बात करें तो इस सीजन चेन्नई के लिए वह सबसे आखिरी में जब कम गेंद होती है. तभी बल्लेबाजी करने आते हैं. जिसमें उन्होंने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में तीन गेंद में लगातार तीन छक्के जड़ डाले थे. जबकि इसके बाद भी धोनी ने कम से कम गेंदों में चेन्नई के लिए अचकचा इम्पैक्ट डाला है. धोनी अभी तक चेन्नई के लिए सात मैचों में नॉटआउट रहे थे लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते मैच में वह इस सीजन पहली बार वह रनआउट के रूप में आउट होकर पवेलियन गए. धोनी चेन्नई के लिए 10 मैचों में अभी तक 110 रन बना चुके हैं और इसमें 10 चौके व 9 छक्के शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-